Sun. Dec 22nd, 2024

हरिद्वार (ब्यूरो,TUN) वन गुज्जर ट्राईबल युवा संगठन द्वारा गुज्जर बस्ती गैण्डीखाता में पर्यावरण संरक्षण एवं अधिकार सम्मान संगोष्ठी का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का संचालन संगठन के सचिव शमशाद द्वारा किया गया जिसमें बड़ी संख्या में वन गुज्जर समुदाय के लोगों उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में
वन गुज्जर समुदाय का वनों में पर्यावरण व जैवविविधता के साथ समन्वय बनाकर जीवन व्यतीत किये जाने पर काफी सराहना की गयी

युवा सदस्य आफताब ने रखी अपनी बात

वन गुज्जर ट्राईबल युवा संगठन के सदस्य आफताब ने अपने विचार रखते हुए कहा की वन गुज्जर समुदाय को राज्य के नेशनल पार्कों में नेचर गाईड जैसी गतिविधियों में शामिल किया जाये तो राज्य की तरक्की में समुदाय अहम भूमिका निभा सकता है क्योंकी समुदाय के युवाओं में जैवविविधता के साथ साथ वनों की अधिक जानकारियां उपलब्ध है जो पर्यटकों के साथ साझा कर स्वरोजगार एवं राज्य को बेहतर राजस्व दिला सकते हैं

वन अधिकार के विशेषज्ञ मुन्नीलाल ने कहा

गोंष्टी में आये वनाधिकार के विशेषज्ञ मुन्नी लाल द्वारा कहा गया की वन गुज्जरों के अधिकार वनाधिकार कानून में निहित है वन क्षेत्रों के साथ-साथ पुनर्वासित स्थलों के मालिकाना हक के लिए भी वनाधिकार कानून 2006 के तहत प्रक्रिया पुर्ण करनी चाहिए और सरकार द्वारा जिस तरह से वनाधिकार कानून के तहत वन टोंगिया गांव को राजस्व का दर्जा देने का कार्य किया है इसी तरह से वन गुज्जरों की बस्तीयों का भी मालिकाना हक दिया जाना चाहिए

संगठन के अध्यक्ष अमीर हमजा ने संबोधित किया

गोंष्टी में वन गुज्जर ट्राईबल युवा संगठन के अध्यक्ष अमीर हमजा द्वारा वन गुज्जरों के पारंपरिक अधिकारों के संरक्षण के लिए समुदाय के शिक्षित युवाओं को आगे आकर कार्य करने का आग्रह किया साथ कहा गया की समुदाय अधिकारों के प्रति समुदाय में परस्पर जागरूकता लाने की आवश्यकता है

कार्यक्रम में उपस्थित लोग

इस कार्यक्रम में वन गुज्जर समुदाय के छात्र-छात्राओं को संगठन द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सदस्य मरियम व मुस्तफा चोहान , पुर्व प्रधान पथरी यामीन कसाना, पुर्व प्रधान गेंणडिखाता जाकीर बागड़ी व हाफिज बशीर,शम्मा बानिया, शमशेर मेंबर नूरआलम कसाना ,ईशाक बानिया, सद्दाम डिंडा, इरशाद भड़ाना, आदि लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *