हरिद्वार( ब्यूरो,TUN) अवैध खनन के खिलाफ एसडीएम हरिद्वार अजय बीर सिंह के द्वारा कही जगहों पर ताबड़तोड़ करवाई की गई , इस कार्रवाई से खनन माफिया में भगदड़ मच गई आपको बता दें कि एसडीएम हरिद्वार ने अपनी टीम के साथ भोगपुर, चांदपुर, बिशनपुर, रानी माजरा क्षेत्र में सरकारी जमीन मैं खनन कर रहे लोगो पर मुकदमे दर्ज किए गए ।
जबकि एक क्रशर के द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का प्रयास किया जा रहा था, जिसकी दीवार को एसडीएम हरिद्वार के द्वारा तुड़वा दिया गया।इसके अतिरिक्त श्यामपुर स्थित स्टॉक द्वारा की गई अनियमितताओं को दृष्टिगत उसे सील कर दिया गया है।