हरिद्वार (ब्यूरो,TUN) ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन(अमजा) की जिला इकाई द्वारा अवधूत मंडल आश्रम में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में एसोसिएशन से जुडे पत्रकारो, साहित्यकारो, कवियो, समाज सेवियो, राजनेताओ ने प्रतिभाग किया। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा ज्ञान की देवी मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इसके पश्चात उपस्थित अतिथियो का स्वागत किया गया। जिसके साथ ही युवा कवि दिव्यांश और अमन शुक्ला ने अपनी कविताआे से उपस्थित श्रोताआे से वाहवाही लूटी। जिसके बाद हास्यकवि पुष्पराज धीमान भुलक्कड ने अपनी कविताआें से सभी को हसने पर मजबूर कर दिया।
वही वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकार बृजेन्द्र हर्ष द्वारा होली के रंगो और पिचकारी की फु वारो को अपने शब्दो में बांधकर श्रौताआे को पुष्पवर्षा से सराबोर कर दिया। लघु व्यापारी नेता संजय चोपडा ने राधा कृष्ण की होली का गीत गाकर समा बांधा। कार्यक्रम में महामण्डलेश्वर अवधूत मंडल आश्रम अध्यक्ष स्वामी संतोषानंद महाराज ने कार्यक्रम की तारीफ करते हुए सभी को आशीर्वाद और होली शुभकामनाएं दी।
कहा कि पत्रकार देश का मजबूत स्तम्भ है उनके कार्यक्रम मो सभी राजनैतिक दलो, समाज, और धर्म के लोग एक मंच पर होते है। कार्यक्रम का संचालन जनपद हरिद्वार इकाई के जिला महासचिव मनीष कागरान ने किया ,इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस नेत्री पूनम भगत, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, पूर्व नेता प्रतिपक्ष सुनील गुडडु, अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा पूनम गुप्ता, समाजसेवी विशाल गर्ग, व्यापारी नेता संजीव चौधरी, वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, अनिल भास्कर,
अमजा प्रदेश महामंत्री रविन्द्र नाथ कौशिक, जिलाध्यक्ष प्रशान्त शर्मा, जि0कोषाध्यक्ष नरेश तोमर, जि0समारोह सचिव नरेन्द्र प्रधान, जिला प्रवक्ता सचिन तिवारी ,जिला संगठन सचिव संजय लम्बा सचिव मित्रपाल , जिला सूचना सचिव राजीव शास्त्री ,जिला प्रचार सचिव अनिल रावत ,जिला उपाध्यक्ष मनीष कुमार पाल, जिला उपाध्यक्ष जाने आलम, कार्यकारिणी सदस्य धर्मराज,बबलू थपियाल, विकास तिवारी, हर्ष तिवारी, संजना राय, , प्रवेश राय, , लक्सर इकाई के अध्यक्ष प्रवीण सैनी, महासचिव संजय धीमान, , कोषाध्यक्ष सूरज, जोनी चौधरी सहित अनेको पत्रकार एवं अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।