हरिद्वार (मनीष कागरान,TUN) 16 जून 2024 रविवार का दिन और गंगा दशहरा पर्व यह सभी को याद रहेगा क्योंकि जिस तरीके से हरिद्वार में लाखों की संख्या में श्रद्धालु मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाने आए और लंबे-लंबे जाम में फंसे रहे।
हालांकि गर्मियों की छुट्टियां और रविवार और साथ में ही गंगा दशहरा का पर्व होने के कारण श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में पहुंची, नेशनल हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम देखने को मिला और गाड़ियां रेंग रेंग कर नेशनल हाईवे पर चल रही थी
पुलिस प्रशासन ने इससे पहले ही यातायात के लिए प्लान तैयार कर रूट को डायवर्जेंट किया था उसके बाद भी लगातार जाम की स्थिति देखने को मिली और जिसके कारण खुद हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सड़कों पर उतरना पड़ा। जाम की स्थिति इतनी भयानक थी कि हरिद्वार के पुलिस कप्तान को खुद व्यवस्था को देखना पड़ा और दिन भर सड़कों पर उतारकर जाम खुलवाते हुए नजर आए
आपको बता दें कि प्रशासन के अनुसार आज 15 लाख के करीब श्रद्धालुओं ने मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई।
हरिद्वार में श्रद्धालुओं ने नगर निगम, डैम कोठी आसपास के कोई भी इलाके हो जहां जगह मिली वहां अपनी गाड़ियों को पार्क कर दिया।
अगर हम देखे तो पुलिस प्रशासन की आज की सबसे बड़ी सफलता यह रही की श्रद्धालुओं के वाहन शहर के अंदर घुसने नहीं दिए जिससे स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना कम करना पड़ा चाहे भले ही जूरिस कंट्री से ज्वालापुर में घुसने का सिंह द्वारा से अंदर आने के लिए रानीपुर रोड से अंदर आने के लिए कहीं पर भी श्रद्धालुओं को मौका नहीं दिया जिससे कि वह शहर के अंदर ना घुस सके।
अब देखना यह होगा कि कल निर्जल एकादशी है श्रद्धालुओं की संख्या कल भी काफी रहेगी इसमें स्थिति किस तरीके की होगी।