Sat. Mar 8th, 2025

हरिद्वार (ब्यूरो,TUN) ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड(अमजा) जनपद हरिद्वार इकाई की एक बैठक आज यूनियन के कार्यालय में आहुत की गयी। बैठक की अध्यक्षता हरिद्वार जिलाध्यक्ष प्रशांत शर्मा एवं संचालन जिला महासचिव मनीष कागरान ने की। बैठक में यूनियन के आगे होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी।

बैठक में देश व प्रदेश में हो रहे महिलाओं के साथ दुराचार एवं हत्याएं के बारे में ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन (अमजा) 23 अगस्त 2024 को चंद्राचार्य चौक पर समय सांय 4 बजे खुला संवाद कार्यक्रम चलायेगा जिसमें वरिष्ठ नागरिक, युवा, महिलाएं, छात्रा-छात्राएं, बुर्जुग, राजनीतक, यूनियन, एसोसिएशन सहित बुद्धिजीवी लोग सहित अन्य लोग भी इस खुला संवाद कार्यक्रम में अपनी बात रखना चाहेगा वह रख सकता है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि एसोसिएशन की हर माह के द्वितीय सप्ताह में 3 बजे एसेसिएशन के हरिद्वार कार्यालय में बैठक आहुत की जायेगी जिसमें सभी पदाधिकारियों का एक माह में किये गये कार्यों का लेखा-जोखा रखा जायेगा। बैठक में सभी पदाधिकारियों ने अपने- अपने विचार रखें जिस पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी।


बैठक में एसोसिएशन के साथ अधिक से अधिक पत्रकारों को जोड़कर उनकी समस्याओं का समाधान कराने हेतु चर्चा और एसोसिएशन को किस तरह बुलंदियों पर पहुंचाया जाये उस पर भी सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने अपने- अपने विचार रखें।
बैठक में अध्यक्ष प्रशांत शर्मा, महामंत्री मनीष कागरान, जिला उपाध्यक्ष मनीष कुमार पाल, कोषाध्यक्ष नरेश तोमर, समारोह सचिव नरेन्द्र प्रधान, सूचना सचिव राजीव शास्त्री, मीडया सचिव अनिल रावत, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बबलू थपलियाल, प्रवेश कुमार, धर्मराज, हर्ष तिवारी आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *