Fri. Apr 4th, 2025

हरिद्वार (ब्यूरो,TUN) हरिद्वार से दुखद खबर आ रही है आपको बता दें कि हरिद्वार के वरिष्ठ पत्रकार व हरिद्वार प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्य सरदार रघुवीर सिंह का आज सुबह आस्कमिक निधन हो गया, इस खबर से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर आ गयी है सब अपने-अपने माध्यम से अब स्वर्गीय रघुवीर सिंह जी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं


आपको बता दें कि कई लोगों को है पत्रकारिता के गुण सीख गए हैं और जिन्होंने उनसे पत्रकारिता के गुण सीखे हैं वह आज भी पत्रकारिता जगत में चमक रहे हैं
वही आज ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड(अमजा) की ओर से उनका भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई वही अमजा जनपद हरिद्वार इकाई के जिला महासचिव मनीष कागरान ने बताया कि रघुवीर सिंह जी के सबसे बड़े बेटे रविंद्र पाल मेरे मित्र है और मेरा अक्सर रघुवीर सिंह जी के परिवार में आना जाना लगा रहता है ओर मेने उनसे कई चीजे सीखी है पिता सामान रघुवीर सिंह जी ने दमदार, निडर, निर्भीक , लेखनी से पत्रकारिता जगत में अपने आप को साबित किया हैं मनीष कागरान ने बताया कि अगर हमको भी कहीं आर्टिकल पर लिखने में दिक्कत आती थी तो हम श्री रघुवीर सिंह जी के पास पहुंच जाते थे और उनसे पूछते थे वह अपने शब्दकोश के भंडार से शब्दों का ज्ञान हमें देते थे यह बात हम आज तक नहीं भूल सकते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *