Sun. Dec 29th, 2024


भाजपा ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है। नगर पालिका शिवालिकनगर में राजीव शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है। भाजपा ने राजीव शर्मा पर ही भरोसा जताया है। इस सीट पर पिछले चुनाव में राजीव शर्मा ने ही कांग्रेस प्रत्याशी को हराकर चुनाव जीता था। पार्टी का कहना है कि पालिका क्षेत्र में कराए गए कार्यों की बदौलत हम एक बार फिर जीत हासिल करेंगे। जनता का विश्वास और भरोसा भाजपा के साथ

हरिद्वार नगर निगम सीट पर पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाओं को प्राथमिकता देने की बात चल रही है। इसीलिए नाम घोषित करने में पार्टी सभी पहलुओं पर विचार कर रही है। पार्टी नहीं चाहती कि प्रत्याशी के नाम को लेकर किसी तरह विरोध हो, घोषित प्रत्याशी पर किसी एक का खास होने की मुहर लगे। इसीलिए ऐसे प्रत्याशियों के नाम पर सहमति बनायी जा रही है जिससे सभी कार्यकर्ता एकजुटता के साथ चुनाव लड़े और हरिद्वार में भाजपा का मेयर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *