Sat. Jan 11th, 2025

पंजाब के लुधियाना से बड़ी खबर आ रही है। आम आदमी पार्टी के लुधियाना पश्चिम से विधायक गुरप्रीत गोगी बस्सी की शुक्रवार देर रात घर पर ही संदिग्ध हालात में सिर पर गोली लगने से मौत हो गई। गोली कैसे चली और किसने चलाई, इसकी फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। विदित रहे कि पंजाब में आप की ही सरकार है।   

डीसीपी जसकरण सिंह तेजा ने बताया कि विधायक गुरप्रीत गोगी को अस्पताल में मृत अवस्था में पहुंचाया गया। घटना रात 12 से एक बजे के बीच हुई।  मौत का सही कारण जानने के लिए अज पोस्टमार्टम किया जाएगा। 

दबी और चोरी के मामले में चल रहे विरोध में शामिल लोगों से मिले थे। लोगों की समस्याएं सुनने के बाद देर रात घर पहुंचे थे। 

गोली चलने की आवाज सुनकर घर के लोग व सुरक्षा में तैनात अधिकारी कमरे में पहुंचे, जहां गोगी लहूलुहान पड़े थे। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस के उच्चाधिकारी और थाना डिवीजन आठ की पुलिस भी मौके पर पहुंची। घटना स्थल को सील कर दिया गया। 

गोगी शुक्रवार रात प्राचीन शीतला माता मंदिर में हुई बेअदबी और चोरी के मामले में चल रहे विरोध में शामिल लोगों से मिले थे। लोगों की समस्याएं सुनने के बाद देर रात घर पहुंचे थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *