Wed. Jan 15th, 2025

हरिद्वार(TUN) उत्तराखंड निकाय चुनाव जारी है प्रत्याशी जनता के बीच में जाकर के अपनी बातों को रख रहे हैं आज हम बात करते हैं हरिद्वार नगर निगम के वार्ड नंबर 11 की यानी कि श्रवण नाथ नगर की वैसे तो वार्ड नंबर 11 का श्रवण नाथ नगर अब होटल नाथनगर बन गया है यह सब को दिखता है। की श्रवणनाथ नगर के अधिकतर लोग अपनी संपत्ति को बेचकर कहीं दूसरी जगह बस गए हैं या कुछ लोगों ने अपने ही संपत्ति के होटल बना लिये है पर यह वार्ड नंबर 11 इस समय बुरे हालत में है क्योंकि यहां आए दिन पार्किंग को लेकर के तू तू मैं मैं होती रहती है इस श्रवणनाथ नगर में होटल तो बन गये है पर होटल वालों ने पार्किंग की सुविधा नहीं रखी है। हरिद्वार विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने इस श्रवण नाथ नगर का बुरा रूप बदलने में अहम भूमिका निभाई क्योंकि होटल के नक्शे कुछ और धरातल पर कुछ बने हुए हैं और जबकि इस वार्ड के नेताओं ने भी अपनी आंखें मूंद कर इस श्रवण नाथ नगर को बुरे अंजाम तक पहुचाया है।
यह बहुत अच्छी बात है कि लोगों को रोजगार मिले उनकी जमीन मकान होटल में तब्दील हो पर वह भी एक तरीके से और नियमानुसार ,अगर होटल बने तो पार्किंग भी साथ हो ना कि यात्रियों की गाड़ियां सड़क पर ही खड़ी होकर के रोज तू तू मैं का कारण बने।

श्रवण नाथनगर में अब स्थिति यह हो गई है कि जो लोग यहां अपने परिवार के साथ रहते हैं वह अपने बच्चों को अब सड़क पर भी खेलने के लिए नहीं भेज सकते हैं क्योंकि यहां का माहौल और अवस्थाएं इतनी बुरी तरीके से फैल चुकी है कि परिवारों का रहना नामुमकिन सा हो रहा है होटल बनने के बाद उसमें काम कर रहे लोग भी उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्से या दूसरे राज्यों से आते हैं जिनकी कोई जानकारी नही होती है।
और यह भी बात किसी से नहीं छुपी नही है कि रेलवे स्टेशन के आसपास दिन हो रात वेश्यावृत्ति का कारोबार किसी से छिपा नही है।
इन सबका जिम्मेवार कौन है प्रशासन या या नेता जो आज वोट मांगने के लिए घर-घर पर जा रहे हैं
पर अब चुनाव में जनता को यह तय भी करना होगा कि हमें वार्ड नंबर 11 कैसा चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *