हरिद्वार(TUN) ऑल मीडिया जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन उत्तराखण्ड(अमजा) की हरिद्वार इकाई ने हरिद्वार के दिग्गज पत्रकार पी एस चौहान के निधन पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है! स्वर्गीय श्री चौहान 87 वर्ष के थे। उन्होंने लंबे समय तक पत्रकारिता में देश और प्रदेश के कई महत्वपूर्ण अखबारों में कार्य किया । वह बहुत ही निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकार माने जाते थे उनके निधन से राज्य ने अपने एक सर्वश्रेष्ठ पत्रकार और शिक्षाविद को खो दिया है। उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय पी एस चौहान हरिद्वार के एस एम जे एन डिग्री कॉलेज के प्राचार्य भी रह चुके थे।

इस अवसर पर ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष बृजेन्द्र हर्ष, प्रदेश महासचिव रवींद्र नाथ कौशिक प्रदेश कोषाध्यक्ष राजकमल गोयल, हरिद्वार इकाई के जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, महामंत्री अनिल रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जाने आलम, उपाध्यक्ष संजय लाम्बा, कोषाध्यक्ष अरिन्दम दास, संगठन सचिव नरेन्द्र प्रधान, समारोह सचिव बबलू थपलियाल, सचिव मनीष पाल, मीडिया प्रभारी राजीव शास्त्राी, सूचना सचिव धर्मराज तथा जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रशांत शर्मा, मनीष कांगरान, मित्रपाल, प्रवेश राय, हर्ष तिवारी आदि सहित कई पत्रकारों ने वरिष्ठ पत्रकार स्व. पीएस चौहान के निधन पर शोक प्रकट किया।