Wed. Mar 12th, 2025

श्री टपकेश्वर महोदव मंदिर व श्री जंगम शिवालय में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन
 
रंगों के पर्व होली की खुमारी शुरू हो चुकी है। रंग की एकादशी से रंगों के पर्व की विधिवत शुरूआत हो गई है। जगह-जगह होली मिलन समारोह के आयोजन किए जा रहे हैं। होली के उल्लास से देवालय भी अछूते नहीं हैं। मंदिरों में भी उल्लास के साथ होली मिलन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।


इसी कड़ी में मंगलवार की शाम देहरादून स्थित श्री टपकेश्वर महोदव मंदिर व श्री जंगम शिवालय पलटन बाजार में होली मिलन का आयोजन मंदिर के श्रीमहंत कृष्णा गिरि महाराज के सानिध्य में हुआ। श्री टपकेश्वर महोदव मंदिर व श्री जंगम शिवालय में होली मिलन पर्व पर भगवान आशुतोष का अद्भुत श्रृंगार किया गया। रंगों की चमक से शिवालयों की अद्भुत छटा देखने को मिली।

इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं और देश व प्रदेशवासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए श्रीमहंत कृष्णा गिरि महाराज ने कहाकि होली अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है। यह पर्व भक्ति की विजय का पर्व है। कहाकि यह पर्व हमें सिखाता है कि यदि हम भगवान के प्रति समर्पित हो जाएं तो वह हमारा हर प्रकार से ध्यान रखते हैं। ठीक उसी प्रकार से जिस प्रकार से होलिका की रणनीति को भगवान ने नष्ट पर अपने भक्त प्रह्लाद की रक्षा की।


उन्होंने कहाकि होली खुशियों का त्यौहार है। इस दिन हमें प्रेमपूर्वक त्यौहार को मनाना चाहिए। हम ऐसा कोई कार्य न करें, जिससे दूसरों को परेशानी का सामना करना पड़े। उन्होंने कहाकि होली में केमिकलयुक्त रंगों का प्रयोग न कर अबीर-गुलाल के साथ होली के उल्लास का आनन्द लें।

उन्होंने कहाकि होली भगवान शिव का अत्यंत प्रिय है। इसी कारण श्री टपकेश्वर महोदव मंदिर व श्री जंगम शिवालय मंदिर में होली मिलन का आयोजन किया गया।

होली मिलन कार्यक्रम में जहां भक्तों ने भगवान के दर्शन कर उनके साथ होली खेली व उनका आशीर्वाद लिया। वहीं दोनों शिवालयों में भगवान शिव का अदृभुत श्रृंगार किया गया। शिवालयों में भगवान के श्रृंगार व का कार्य दिगम्बर रवि गिरि महाराज के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के पश्चात प्रसाद वितरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *