Fri. Mar 14th, 2025

हरिद्वार(TUN) जन अधिकार पार्टी (जनशक्ति) ने होली मिलन और रमजान माह के शुभ अवसर पर देश का चौथा स्तम्भ पत्रकारों के संग होली कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें पार्टी के पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे ।
जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आज़ाद अली, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट अभिषेक बहुगुणा और प्रदेश अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव द्वारा इस अवसर पर सभी पत्रकारों का सम्मान करते हुए एक महत्वपूर्ण संदेश दिया गया।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद अली ने कहा

श्री आज़ाद अली ने पत्रकारों क़ो सम्बोधित करते हुए कहा कि पत्रकार देश का चौथा स्तम्भ है। जिनका सम्मान प्रत्येक क़ो करना चाहिए। उन्होंने अपनी पार्टी के बारे में बताया कि “जन अधिकार पार्टी हमेशा भारत की अखंडता को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध रही है और हमेशा रहेगी। उत्तराखंड में जिस तरह की पक्षपाती राजनीति की जा रही है, उससे हम पूरी तरह से असहमत हैं। कुछ मंत्री और नेता जो नफरत की राजनीति कर रहे हैं, उन्हें जनता अपना जवाब देगी। जन अधिकार पार्टी ऐसे नकारात्मक विचारों का विरोध करती है। हम हमेशा एकता और भाईचारे की राजनीति में विश्वास रखते हैं, और यही संदेश हम जनता तक पहुंचाना चाहते हैं।”

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अभिषेक बहुगुणा ने कहा, “हमारा यह प्रयास है कि हर वर्ग, हर समाज का व्यक्ति जन अधिकार पार्टी पर विश्वास करे। हम किसी भी प्रकार की विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ हैं और हम देश की एकता, अखंडता और समाजिक सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारी पार्टी ने हमेशा उत्तराखंड में बिना भेदभाव के काम किया है और आगे भी ऐसा ही करती रहेगी।”

प्रदेश अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव, एडवोकेट प्रियंका रावत एवं प्रदेश उपाध्यक्ष ममता सिंह ने पार्टी के संदेश को और स्पष्ट करते हुए कहा, “हम उत्तराखंड की भूमि पर हर समुदाय के विकास और एकता के पक्षधर हैं। हमें गर्व है कि जन अधिकार पार्टी ने हमेशा साम्प्रदायिक सौहार्द और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व को प्राथमिकता दी है। हम अपने विरोधियों के पक्षपाती दृष्टिकोण का विरोध करते हैं।”

कथावाचक पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने होली के महत्व क़ो बताते हुए जन अधिकार पार्टी को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “यह पार्टी केवल राजनीतिक दल नहीं, बल्कि समाज में एकता की अलख जगाने वाली शक्ति बन रही है। मैं जन अधिकार पार्टी के नेताओं को इस नेक कार्य के लिए शुभकामनाएं देता हूँ।”

पूर्व राज्य मंत्री नईम क़ुरैशी जी ने भी जन अधिकार पार्टी को शुभकामनाएं दीं और पार्टी के विकास के लिए समर्थन व्यक्त किया। हिन्दू मुस्लिम भाई चारे का सन्देश दिया।उन्होंने कहा कि रमजान और होली दोनों हीं त्योहार एकता और भाई चारे का प्रतीक है।
कार्यक्रम में सभी पत्रकारों का माला पहनाकर सम्मान किया गया उसके पश्चात् जन अधिकार पार्टी के सदस्यों ने उनके साथ फूलो की होलीं खेली।

मंच संचालन राष्ट्रीय महा सचिव हेमा भंडारी ने किया।
खालिद हसन ने अपने साथियों सहित आम आदमी छोड़ जन अधिकार पार्टी की सदस्यता लीं। पंडित दीपक भट्ट, संध्या, सोनिया, सहित दर्जनों लोगो ने पार्टी की सदस्यता लीं।
कार्यक्रम में सभी मिडिया में यह संदेश दिया गया कि जन अधिकार पार्टी का उद्देश्य समाज में किसी भी प्रकार की नफरत और पक्षपाती राजनीति के खिलाफ संघर्ष करना है। पार्टी हमेशा एकता, समानता और हर समाज के अधिकारों की रक्षा करेगी।
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा रशीद सुल्तान, प्रदेश सचिव कुर्बान अली, देश उपाध्यक्ष ममता सिंह, एडवोकेट प्रियंका रावत, हरिद्वार जोन प्रभारी संजू नारंग,जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा नीलम, मेरठ जिला अध्यक्ष उर्मिला रावत, आकश पंवार, रहमत, रियाज कुरैशी, मुस्तफ़ा आदि अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *