उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर का परीक्षा परिणाम आज जारी हो गया है। बोर्ड सभागार में पूर्वान्ह 11 बजे माध्यमिक शिक्षा निदेशक परिणाम जारी किया। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल में हल्द्वानी हरगोविंद सुयाल इंटर कालेज के जगदीश व बागेश्वर के विवेकानंद इंटर कालेज मंडलसेरा के कमल सिंह टॉपर बने हैं। इन दोनों के 99.2 प्रतिशत अंक हैं। इंटरमीडिएट में राजकीय इंटर कालेज बडासी देहरादून की अनुष्का टॉपर हैं। छात्रा ने 98.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। हाईस्कूल में बागेश्वर के करन सिंह टॉपर बने हैं। उन्होंने 99.20 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।