Mon. Apr 21st, 2025

भाजपा नेता विपिन शर्मा को बहादराबाद मंडल अध्यक्ष बनाए जाने पर रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के जगजीतपुर स्थित बूथ संख्या 62 हनुमंतपुरम में बूथ अध्यक्ष राजकुमार मलिक की अध्यक्षता में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त बहादराबाद मंडल अध्यक्ष विपिन शर्मा का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर राजकुमार मलिक ने कहा कि विपिन शर्मा कर्मठ इमानदार और बेदाग छवि के व्यक्ति हैं।

जनता के प्रति इनका समर्पण एवं निष्ठा तारीफ के काबिल है। उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रति विपिन शर्मा के निष्ठा समर्पण को देखते हुए उन्हें पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। बहादराबाद मंडल अध्यक्ष विपिन शर्मा ने सभी का आभार जताया और कहा कि जो जिम्मेदारी पार्टी ने उन्हें सौंपी है। उसका पूरी निष्ठा से पालन करते हुए पार्टी हित में सदैव तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे। स्वागत करने वालों में यशपाल कंबोज, दीपक भारद्वाज, मनीष राठी, महक सिंह, अरविंद शर्मा, मिलन सैनी, उदय चौधरी, उपदेश चौहान आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *