कांग्रेसी १२ गाड़ियों में किन्हें लेकर रात को घूम रहे हैं?
हरिद्वार (TUN) भाजपा के जिला मंत्री विकास तिवारी ने प्रेस क्लब में पत्रकारों के माध्यम से हरिद्वार की जनता को संदेश दिया कि २०१२के चुनाव को हरिद्वार की जनता ने देखा कि किस प्रकार बाहरी राज्यों से आये हुए तथाकथित गुंडों ने हरिद्वार के माहौल को प्रभावित करने प्रयास किया था तथा लोगों को डराया धमकाया था लगभग उसी तर्ज पर इस बार के चुनाव में भी माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है जिला मंत्री विकास तिवारी ने कहा कि कल रात को बैरागी कैम्प बजरी वाला में कांग्रेस के बाहरी राज्यों से आए कथित गुंडों ने महिलाओं तथा बुजुर्ग महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार न मारपीट की वह दुर्भाग्यपूर्ण है इतना ही कांग्रेस प्रत्याशी के साथ चल रही १२ गाड़ियों में चल रहे लोगों ने चुनाव आयोग के साथ भी बदसलूकी की अब जनता ने ही पांच साल बनाम पांच दिन का मुद्दा दिया है कि पांच साल तक आप नगर पालिका के चेयरमैन रहे अपने हरिद्वार की जनता को क्या दिया 2014 से पहले आपकी दस साल की सरकार रही आपने जनता को क्या दिया प्रत्याशी या उसके प्रतिनिधि को बड़ी सौम्यता से उत्तर देना चाहिए बल्कि कांग्रेसी इन सवालों से न केवल बौखला जाते हैं बल्कि मारपीट पर आमादा हो जाते हैं खुद जनता ने मुद्दा रखा है बीस साल बेमिसाल इसी बात पर बाहरी राज्यों से आये कथित गुंडे हरिद्वार की जनता के साथ बदतमीजी कर रहे है हमारा चुनाव आयोग से पुरजोर आग्रह है ऐसे लोगों पर कानून के तहत कार्रवाई की जाए ताकि चुनाव शांतिपूर्ण विरोध सौहार्द के साए सम्पन्न हो सके ।