Fri. Sep 5th, 2025

खिलाड़ियों का भोजन भत्ता 250 से बढ़ाकर 400 रुपये प्रतिदिन

देहरादून। राष्ट्रीय एवं उच्च स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं से पूर्व आयोजित प्रशिक्षण शिविरों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का भोजन भत्ता 250 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये प्रतिदिन कर दिया गया है। इसके साथ ही खेल छात्रावासों और खेल महाविद्यालयों में रहने वाले खिलाड़ियों को भी बढ़ी हुई दर से भोजन भत्ता मिलेगा।


सोमवार को हुई समीक्षा बैठक में खेल मंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 250 रुपये का पूर्व भत्ता खिलाड़ियों के लिए पर्याप्त नहीं था, इसलिए इसे भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) की दरों के अनुरूप संशोधित किया गया है। इस प्रस्ताव को राज्यपाल की मंजूरी मिल चुकी है और यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है।
नई व्यवस्था के तहत अब राज्यभर के सभी खेल छात्रावासों और खेल महाविद्यालयों के खिलाड़ी प्रतिदिन 400 रुपये का भोजन भत्ता पाएंगे। वहीं, राष्ट्रीय और उच्च स्तरीय प्रतियोगिताओं की तैयारी हेतु आयोजित प्रशिक्षण शिविरों में खिलाड़ी, प्रशिक्षक और सहयोगी स्टाफ भी इस बढ़े हुए भत्ते का लाभ उठा सकेंगे।


रेखा आर्या ने कहा कि भोजन भत्ते में बढ़ोतरी से खिलाड़ियों को अधिक पौष्टिक आहार मिलेगा, जिससे उनके प्रदर्शन में निश्चित रूप से सुधार होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों के हितों और उनके प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और यह कदम उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *