भारत ने आठ साल बाद जीता खिताब
पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल दागने वाली टीम बनी टीम इंडिया
राजगीर, बिहार। एशिया कप 2025 का खिताबी मुकाबला भारत और दक्षिण कोरिया के बीच खेला गया, जिसमें भारतीय हॉकी टीम ने 4-1 से शानदार जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। यह जीत भारत के लिए आठ साल बाद एशिया कप की ट्रॉफी लौटाने वाली है और यह टीम की चौथी खिताबी जीत है। पूरे टूर्नामेंट में भारत अजेय रहा और सर्वाधिक गोल दागने वाली टीम बनकर उभरा।
पूल चरण में भारत का दबदबा
भारत ने पूल चरण में लगातार तीन जीत दर्ज की। 29 अगस्त को चीन को 4-3 से हराने के बाद 31 अगस्त को जापान को 3-2 और 1 सितंबर को कजाकिस्तान पर 15-0 से जीत दर्ज की। इस प्रदर्शन ने टीम इंडिया को नॉकआउट चरण में प्रबल दावेदार बना दिया।
सुपर-4 और क्वालीफायर प्रदर्शन
सुपर-4 में भी भारत अजेय रहा। कोरिया के साथ 2-2 की बराबरी और मलयेशिया पर 4-1 तथा चीन पर 7-0 की जीत ने टीम की मजबूती को दिखाया।

खिताबी मुकाबले में दबदबा
फाइनल में भारत ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया। सुखजीत सिंह, दिलप्रीत सिंह और अमित रोहिदास के गोल की मदद से भारत ने कोरिया को 4-1 से हराया। कोरिया का एकमात्र गोल मैच के अंतिम क्वार्टर में आया।
आक्रामक रणनीति और विश्व स्तर की तैयारी
पूरे टूर्नामेंट में भारत ने 39 गोल दागे और केवल 9 गोल खाए। कप्तान हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई में टीम न केवल खिताब जीतने में सफल रही, बल्कि 2026 के विश्व कप के लिए भी क्वालिफाई कर लिया।
भारत ने इससे पहले 2003, 2007 और 2017 में खिताब जीता था, और अब 2025 में कोरिया को हराकर अपनी शान कायम की है।