Fri. Apr 4th, 2025

हरिद्वार (ब्यूरो,TUN )* सावन माह में शिवभक्त गंगाजल लेने के लिए लाखों की संख्या में धर्म नगरी हरिद्वार पहुंच रहे हैं मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के बाद गंगाजल को कावड़ में रखकर अपने अपने गंतव्य की तरफ शिव भक्त निकल जाते हैं जहां लोग इस सावन के महीने में पुण्य कमाने के लिए इन शिव भक्तों की सेवा भंडारे और अन्य रूप में कावड़ पथ पर करते हैं

पुलिस प्रशासन भी जल, फल ,भोजन कावड़ियों को खिलाकर इस यात्रा को सफल बनाने में लगे हुए हैं*

वही पुलिस प्रशासन भी कावड़ियों की सेवा करने के लिए एक कदम आगे है कावड़ यात्रा मार्ग पर चाहे भगवानपुर हो चाहे  मंगलौर थाना क्षेत्र हो जोकि उत्तराखंड के बॉर्डर से लगे हुए क्षेत्र हैं उन पर कावड़ियों को जगह-जगह पानी भोजन की सुविधाएं पुलिस प्रशासन अपने हाथों से कर इस यात्रा को सफल बनाने में लगा हुआ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *