Fri. Sep 19th, 2025

♦स्वास्थ नारी सशक्त परिवार अभियान कार्यक्रम के तहत आयोजित होगे स्वास्थ्य शिविर
♦मेडिकल कॉलेज को 05 और निजी चिकित्सालयों को 03-03 कैंप लगाने के निर्देश
♦जनपद के प्रत्येक विधानसभा में 10-10 स्वास्थ्य कैंप लगाये जाएगें
♦श्री रावतः मेडिकल कॉलेज के शेष कार्यो को शीघ्र पूर्ण कर, करे हैंडओवर
♦प्राचार्य को दिए निर्देशः कॉलेज को 04 माह के भीतर संचालित किया जाए
♦मेडिकल कॉलेज के शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के कार्यदायी संस्था को निर्देश

उत्तराखण्ड स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत एक दिवसीय जनपद हरिद्वार भ्रमण पर पहुंचे। जिन्होंने जगजीतपुर स्थित मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य विभाग एवं मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों के साथ बैठक की। स्वास्थ्य मंत्री द्वारा प्रदेश भर में चलाएं जा रहे स्वास्थ् नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत आयोजित स्वास्थ्य शिविरों की समीक्षा की तथा मेडिकल कॉलेज के शेष कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने तथा मेडिकल कॉलेज शुरू करने की समीक्षा की गई।

बैठक में उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए ही कि जनपद में आयोजित हो रहे स्वास्थ्य शिविरो के माध्यम से महिलाओं सहित आमजन के भी निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार कराया जाए। इसके लिए उन्होंने प्रत्येक विधानसभा में 10-10 कैंप आयोजित करने तथा जनप्रतिनिधियों के सहयोग किये जाने के निर्देश दिये। मेडिकल कॉलेज के माध्यम से भी 05 मेडिकल कैंप लगाने और निजी चिकित्सालयों से 03-03 कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए। पर्यावरण मित्रो के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए नगर पालिका एवं नगर निगम क्षेत्रों में तथा रेहड़ी, ठेली एवं टैक्सी, रिक्शा चालको का भी स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही प्रेस प्रतिनिधियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भी कैंप आयोजित करने के निर्देश दिये।

उन्होंने आयोजित होने वाले शिविरों के माध्यम से जनपद में अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा अधिक से अधिक लोगों का रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए पंजीकरण कराने के निर्देश दिए। श्री रावत ने मेडिकल कॉलेज की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्था को मेडिकल कॉलेज के जो भी शेष कार्य है, उनको जल्द से जल्द पूर्ण करने के साथ-साथ मेडिकल कॉलेज को हैंडओवर करने के निर्देश दिए। मेडिकल कॉलेज के विद्युत कनेक्शन के लिए जो भी कार्यवाही की जानी है, उसको शीघ्र से शीघ्र करने को कहा गया है।

श्री रावत ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से कहा कि मेडिकल कॉलेज में जो भी व्यवस्थाएं की जानी है उनको शीर्घ पूर्ण किया जाए, ताकि मेडिकल कॉलेज की 04 माह के भीतर संचालित कराया जा सके। मेडिकल कॉलेज में अनुशासन का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गये है। प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओ को ओर अधिक बेहतर बनाने के लिए जल्द ही 280 डॉक्टरों की नियुक्ति किये जाने की बात कही गयी है।

इस दौरान विधायक रानीपुर आदेश चौहान, प्राचार्य डॉ सीएमएस रावत, डॉ केएस बुटोला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके सिंह, अपर चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल वर्मा, मंडल अध्यक्ष विपिन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष आशु चौहान, पार्षद नगेंद्र राणा सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *