दीपावली संपन्न होने के बाद बुधवार को गोवर्धन पूजा है ऐसे में एक खबर बड़ी आ रही है राज्य में आज से मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र ने बारिश के साथ बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है। पर्वतीय क्षेत्रो में होने वाली बारिश और बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी दिखाई देगा और तापमान में गिरावट की भी संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
जबकि 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थान पर हल्की बर्फबारी की संभावना है। हालांकि इसके बाद 23 से 27 अक्टूबर तक प्रदेश भर में मौसम साफ रहेगा। वही पर्वतीय इलाकों में होने वाली बारिश से मैदानी जनपदों में भी ठंड में इजाफा होगा। मंगलवार को देहरादून सहित आसपास के क्षेत्रों में दोपहर के बाद अचानक मौसम बदल गया और बादल मंडराने लगे। इस दौरान धूप और बादलों की आंख-मिचोली चलती रही। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बुधवार को भी बादल छाए रह सकते हैं और हल्की भारी बारिश और बराबरी के आसार हैं।