Sat. Nov 8th, 2025

प्रदेश के विभिन्न जिलों से आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग रूट और पार्किंग स्थल तय किए गए

देहरादून। उत्तराखंड राज्य रजत जयंती समारोह के तहत 9 नवंबर को एफआरआई में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। इसे देखते हुए देहरादून पुलिस ने बड़ा ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग रूट और पार्किंग स्थल तय किए गए हैं।

यह ट्रैफिक प्लान 9 नवंबर को सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक लागू रहेगा। इसके अलावा एफआरआई से आगे टी स्टेट पार्किंग तक शटल सेवा (हरे रंग की इलेक्ट्रिक बसें) चलाई जाएगी, जो कार्यक्रम के बाद लोगों को पार्किंग तक लेकर जाएगी।

शहर में 9 नवंबर को सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक भारी वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध रहेगा। पुलिस ने रूट मैप का क्यूआर कोड भी जारी किया है ताकि लोग मोबाइल पर पूरा प्लान देख सकें। साथ ही घंटाघर से प्रेमनगर, बल्लूपुर से कमला पैलेस, सेंट ज्यूड्स चौक और प्रेमनगर से धूलकोट के बीच ट्रैफिक रूटस में बदलाव रहेगा।

ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए एफआरआई के पास ट्रैफिक पुलिस सहायता केंद्र भी स्थापित किया गया है। सड़कों पर ट्रैफिक सहायता टीम तैनात रहेंगी और सीसीटीवी से निगरानी भी की जाएगी।

एफआरआई आने वालों के लिए प्लान और पार्किंग स्थल :
– रुड़की की ओर से आने वाले वाहन आशारोडी, आईएसबीटी, शिमला बाइपास चौक, निरंजनपुर मंडी, कमला पैलेस, बल्लीवाला चौक, अनुराग चौक, शहीद विवेक गुप्ता चौक आएंगे।

पार्किंग स्थल : जोशी फार्म, बसंत विहार
-पौडी, रुद्रप्रयाग, ऋषिकेश, कुमाऊं जनपद से आने वाले वाहन जोगीवाला, रिस्पना पुल, पुरानी बाईपास चौकी, कारगी चौक, आईएसबीटी, निरंजनपुर मंडी, बल्लूपुर चौक, एफआरआई ब्रैडिंस गेट से रांघडवाला तिराहे पर आएंगे।

पार्किंग स्थल : टी स्टेट, मिट्ठी बेरी गांव
– उत्तरकाशी, मसूरी, राजपुर से आने वाले वाहन दिलाराम चौक, घंटाघर, किशननगर चौक, बल्लूपुर चौक, एफआरआई ट्रैवर गेट से रांघडवाला तिराहे पर आएंगे।

पार्किंग स्थल : टी स्टेट, मिट्ठी बेरी गांव
-चकराता, त्यूणी, सेलाकुई, प्रेमनगर से आने वाले वाहन धूलकोट तिराहा, सुद्धोवाला चौक, प्रेमनगर चौक, पंडितवाडी चौकी, रांघडवाला तिराहा, एफआरआई बाबू गेट आएंगे।

पार्किंग स्थल : क्लब ग्राउंड
-रायपुर, मालदेवता, सहस्रधारा से आने वाले वाहन महाराणा प्रताप चौक, छह नंबर पुलिया, फव्वारा चौक, घंटाघर, किशननगर चौक, बल्लुपूर चौक, एफआरआई ब्रेंडिस गेट, रांघडवाला तिराहे पर आएंगे।
पार्किंग स्थल : टी स्टेट, मिट्ठी बेरी गांव

अन्य के लिए ये रहेगा प्लान :

– पांवटा साहिब, विकासनगर, चकराता, सहसपुर से देहरादून शहर, दिल्ली, हरिद्वार, ऋषिकेश, कुमांऊ क्षेत्र की ओर जाने वाले वाहन धूलकोट तिराहा से नया गांव, बडोवाला, सेंट ज्यूड्स चौक, आईएसबीटी से जा सकेंगे।
– सुद्धोवाला, प्रेमनगर से देहरादून शहर, दिल्ली, हरिद्वार जाने वाले वाहन प्रेमनगर चौक से दरू चौक, मेहूंवाला, शिमला बाईपास चौक, आईएसबीटी जा सकेंगे।
– पंडितवाडी से दून शहर, दिल्ली, हरिद्वार जाने वाले वाहन पंडितवाडी से लवली मार्केट, अनुराग चौक, बल्लीवाला चौक, सहारनपुर चौक, आईएसबीटी, दिल्ली जा सकेंगे।
– मसूरी, राजपुर रोड, ईसी रोड, घंटाघर से पांवटा साहिब, विकासनगर की ओर जाने वाले वाहन घंटाघर से दर्शनलाल चौक, प्रिंस चौक, शिमला बाईपास चौक, मेंहूवाला, नयागांव, प्रेमनगर, विकासनगर जा सकेंगे।
– कैंट रोड, चकराता रोड से पांवटा साहिब, विकासनगर की ओर जाने वाले वाहन बल्लूपुर से बल्लीवाला फ्लाईओवर, कमला पैलेस, सेंट ज्यूड्स चौक, मेंहूवाला से नयागांच, प्रेमनगर, विकासनगर जा सकेंगे।
– आईएसबीटी से दिल्ली, सहारनपुर से पांवटा साहिब, विकासनगर जाने वाले वाहन शिमला बाईपास चौक से सेंट ज्यूड्स चौक, मेंहूवाला, नयागांव, प्रेमनगर और विकासनगर जा सकेंगे।
– पटेलनगर से पांवटा साहिब, विकासनगर की ओर जाने वाले वाहन कमला पैलेस से सेंट ज्यूड्स चौक, मेंहूवाला, नयागांव, प्रेमनगर, विकासनगर जा सकेंगे।
– सहारनपुर रोड, कांवली रोड से पांवटा साहिब, विकासनगर जाने वाले वाहन बल्लीवाला चौक से कमला पैलेस, सेंट ज्यूड्स चौक, मेंहूवाला, नयागांव, प्रेमनगर, विकासनगर जा सकेंगे।
– हरिद्वार, ऋषिकेश, जोगीवाला से पांवटा साहिब, विकासनगर, सहसपुर, सेलाकुई, प्रेमनगर जाने वाले वाहन रिस्पना से आईएसबीटी, सेंट ज्यूड्स चौक, मेंहूवाला, नयागांव, प्रेमनगर, विकासनगर जा सकेंगे।

वीआईपी के लिए ये रहेगा प्लान :
– चकराता, विकासनगर, सहसपुर, आईएसबीटी, जीएमएस रोड से आने वाले अतिथि बल्लूपुर चौक, कौलागढ़ चौक, कौलागढ़ गेट, एफआरआई से पार्किंग स्थल आएंगे।
– मसूरी, राजपुर क्षेत्र से आने वाले अतिथि राजपुर रोड, दिलाराम चौक, हाथीबड़कला, एनेक्सी तिराहा, सीएसडी तिराहा, कैंट चौक, कौलागढ़ चौक, कौलागढ़ गेट, एफआरआई से पार्किंग स्थल आएंगे।
– ऋषिकेश, हरिद्वार से आने वाले अतिथि घंटाघर होते हुए बिंदाल चौक, किशननगर चौक, कौलागढ़ चौक, कौलागढ़ गेट, एफआरआई से पार्किंग स्थल आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *