उत्तराखंड की रजत जयंती पर PM नरेंद्र मोदी का देहरादून दौरा। 8,200 करोड़ की 31 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास। सौंग-जमरानी बांध और खेल महाविद्यालय की सौगात। सुरक्षा के कड़े इंतजाम।
देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को देहरादून पहुंचे। भारतीय वन अनुसंधान संस्थान (FRI) में आयोजित भव्य समारोह में, प्रधानमंत्री ने राज्य को 8,200 करोड़ रुपये की विशाल परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर बड़ी सौगात दी। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में लगभग 60 हजार लोग उपस्थित रहे।समारोह के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने कुल 31 योजनाओं का तोहफा दिया। उन्होंने 12 योजनाओं का लोकार्पण किया, जबकि 19 नई परियोजनाओं की आधारशिला रखी। शिलान्यास की गई प्रमुख योजनाओं में सौंग बांध और जमरानी बांध शामिल हैं, जो उत्तराखंड में जल संकट को दूर करने में महत्वपूर्ण साबित होंगे। इसके अलावा, लोहाघाट में खेल महाविद्यालय की स्थापना की आधारशिला भी रखी गई।

