Tue. Nov 25th, 2025

भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय, जगजीतपुर में आज आगामी सांसद खेल महोत्सव 2025 के अंतर्गत विधानसभावार होने वाले खेलों की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने की, जबकि संचालन जिला महामंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने किया।

जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में इस वर्ष व्यापक स्तर पर सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। सभी विधानसभाओं के लिए खेल स्थलों का चयन किया जा चुका है तथा खेल संयोजक व सह-संयोजक नियुक्त कर दिए गए हैं, जो आयोजन की सम्पूर्ण व्यवस्था को देखेंगे।

उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें खेलों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं, जिससे खिलाड़ी प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। हाल ही में महिला क्रिकेट टीम का विश्व कप जीतना इसका उत्कृष्ट उदाहरण है।

इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता विमल कुमार ने बताया कि हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा खेल महोत्सव के लिए सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई हैं और वे स्वयं आयोजन की प्रगति पर विशेष ध्यान दे रहे हैं।

विधानसभातिथिस्थल
ज्वालापुर28 नवंबर 2025डीपीएस दौलतपुर
लक्सर28 नवंबर 2025जमदग्नि पब्लिक स्कूल लक्सर
हरिद्वार29 नवंबर 2025ज्वालापुर इंटर कॉलेज
हरिद्वार ग्रामीण29 नवंबर 2025मिनी स्टेडियम बहादरपुर जट
भेल रानीपुर2 दिसंबर 2025डीपीएस रानीपुर

सांसद खेल महोत्सव में कबड्डी, वॉलीबॉल, पिट्ठू, रस्साकशी, फुटबॉल सहित कई पारंपरिक खेलों का आयोजन किया जाएगा। विमल कुमार ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक व मानसिक विकास के साधन हैं बल्कि युवाओं को नशा एवं अन्य दुर्व्यसनों से भी दूर रखते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से अधिकाधिक संख्या में भाग लेने की अपील की।

बैठक में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, तरुण नय्यर, रितु ठाकुर, धर्मेंद्र चौहान, चंद किरण सिंह, जयभगवान सैनी, राकेश नौडियाल, पंकज चौहान, आकाश चौहान, देवेश मंमगई, भारत भूषण, निशा नौटियाल, हीरा सिंह, राकेश नोडियाल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *