हरिद्वार (ब्यूरो,TUN) हरिद्वार जिले के होटल, धर्मशाला, लॉज मालिक जो कर रहे हैं लापरवाही हो जाओ सावधान और कर दो अपने स्टाफ को सावधान क्योंकि अब जरा सी लापरवाही बरतने पर हो सकती हैं अनेक धाराओं में मुकदमे की कार्रवाई जी हां हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने अपने तेज तरार तेवर दिखाते हुए सभी लापरवाही बरतने वाले जिले के होटल, धर्मशाला, लॉज के मालिक को दे दिए चेतावनी अब अगर बिना आईडी के कमरा किराए पर दिया तो होगी मैनेजर और मालिक पर अपराधिक साज में शामिल होने की विधिक कार्रवाई लिखा जाएगा मुकदमा
एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह का कड़ा रुख
आपको बता दें कि हरिद्वार पुलिस के लिए बड़ी सफलता के तौर पर देखे जा रहे शातिर बच्चा चोर प्रकरण में अभियुक्त मोहम्मद मुस्ताक कादरी से हुई पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा लक्सर निवासी किशोरी को होटल में ले जाने तथा होटल स्टाफ द्वारा बिना आईडी लिए ही आरोपी को कमरा दिए जाने संबंधित तथ्य सामने आने पर एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने कड़ा रुख अपनाते हुए लापरवाही बरतने वाले होटल स्वामी और मैनेजर को भी स्पष्ट चेतावनी कहां सुधर जाओ नहीं तो होगी कठोर कार्रवाई