हरिद्वार (ब्यूरो,TUN) उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है जिसकी घोषणा आज माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी बोर्ड सभागार में की गई इस बार उत्तराखंड बोर्ड से 259439 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा दी थी इस बार दसवीं का रिजल्ट 85.17% रहा जबकि 12वीं का परीक्षा परिणाम 80.98% रहा इस बार हरिद्वार जिले की टॉपर कशिश कांडपाल ने 98% लाकर के जिले का नाम रोशन किया वहीं अगर हम बात करें उत्तरी हरिद्वार की तो बेहतरीन एजुकेशन के लिए सुविख्यात पार्थ सारथी स्कूल का रिजल्ट हर साल की तरह इस बार भी बेहतर रहा इस बार हितेश शर्मा ने लगभग 91% लाकर के प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि द्वितीये स्थान 90% के साथ ईशु राणा ने और तीसरे स्थान पर प्रियंका ने 90% लाकर बाजी मारी
विद्यालय की प्रधानाचार्य ऋतु भादूला ने कहा
वही स्कूल की प्रधानाचार्य ऋतु भादूला ने सभी बच्चों को शुभकामना देते हुए कहा कि पारस आरती स्कूल समाज में 25 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहा है हर वर्ष हमारे अध्यापक एक नए चैलेंज को लेते हुए हर बच्चे पर मेहनत करते हैं जिसका परिणाम बेहतरीन हो करके आता है और इससे बच्चों का मनोबल भी बढ़ता है और उज्जवल भविष्य बनने की संभावनाएं भी बढ़ती है इस बार हमारे स्कूल में हितेश शर्मा ने 91% ला करके टॉप किया उसके बाद द्वितीय स्थान 90% लाकर के यीशु राणा ने स्कूल का नाम रोशन किया है और साथ ही तीसरे स्थान पर 90% के साथ प्रियंका आई मैं इन सभी के साथ साथ और जितने भी बच्चे हैं उन सभी को शुभकामनाएं देती हु