हरिद्वार ( ब्यूरो TUN) आल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड जनपद हरिद्वार इकाई की बैठक हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित पेंटागन मॉल में आयोजित की गई इस बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष मोहन राजा जी व संचालन जिला महासचिव मनीष कागरान ने किया इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष श्री बिजेंद्र हर्ष जी उपस्थित रहे
राष्ट्रीय सहारा के वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत शर्मा के साथ-साथ कई और पत्रकारों ने यूनियन की सदस्यता ली
इस बैठक में राष्ट्रीय सहारा के वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत शर्मा के साथ कई पत्रकार साथियों ने यूनियन के कार्य और उसकी नीति को देखते हुए यूनियन की सदस्यता ली जिनका यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष श्री बृजेंद्र हर्ष के साथ-साथ अन्य जिले के पदाधिकारी ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया
लक्सर इकाई के सदस्य जाने आलम को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया
इस बैठक में जिला महासचिव मनीष कागरान के द्वारा कई एजेंडे रखे गए जिन पर एक-एक करके सभी एजंडो पर चर्चा की गई वही यूनियन को ओर मजबूत करने के लिए लक्सर क्षेत्र से वरिष्ठ पत्रकार जाने आलम को जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सोप गई
जिम्मेदारी को लेते हुए जिला उपाध्यक्ष जाने आलम ने कहा कि यूनियन ने मेरे पर जो विश्वास जताया है मैं उस पर खरा उतारूंगा और यूनियन के संविधान के अनुरूप कार्य करके यूनियन को मजबूत करूंगा
जिला सचिव संजय लम्बा को सोप गई जिम्मेदारी
वही संगठन को मजबूत और बिस्तर पर चर्चा करते हुए जिला हरिद्वार में कई ऐसे क्षेत्र है जहां पर इकाई का गठन होना है उस पर वार्ता करते हुए जिला सचिव संजय लांबा को जिम्मेदारी दी गई कि वह जल्द इकाई के गठन की रूपरेखा कार्यकारिणी बैठक में रखें
संजय लम्बा ने कहा कि यूनियन ने मुझे इस काबिल समझा कि मैं अनेक क्षेत्रों में इकाई का गठन की रूपरेखा तैयार कर कार्यकारिणी के समक्ष रखु इसके लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं और अपनी पूरी समर्थ से मैं जल्द ही रूपरेखा तैयार कर बैठक में रखूंगा और जल्दी हम कहीं इकाइयों का और गठन करेंगे
प्रदेश अध्यक्ष श्री बृजेंद्र हर्ष जी ने कहा
वही यूनियन के सदस्य मित्रपाल और अमित कुमार नंद ने पत्रकार सुरक्षा को लेकर के अपनी बात रखते हुए कहा कि जब भी हम किसी के खिलाफ खबरों को प्रकाशित करते हैं तो हमें कई सारे दबाव का सामना करना पड़ता है और कहीं ना कहीं लेखनी की स्वतंत्रता खत्म होते हुए नजर आती है
इस पर प्रदेश अध्यक्ष श्री बृजेंद्र हर्ष ने आश्वासन देते हुए कहा कि पत्रकारिता एक मुश्किल प्रोफेसन है, इस क्षेत्र में वही व्यक्ति अपनी सेवाए दे पाता है जिसके अन्दर समाज की सेवा करने का जज़बा हो और वह अभावों की ज़िन्दगी जीने को तैयार हो। उन्होंने कहा कि पत्रकार को नकारात्मक पत्रकारिता से बचना चाहिए,सकारात्मक पत्रकारिता करके ही वह समाज में अपना स्थान बना सकता है, उन्होंने आगे कहा की पत्रकार जोखिम उठाकर अपने क्षेत्र में काम करता है ,सरकार की ओर से उसकी सुरक्षा की कोई वैधानिक व्यवस्था नहीं है , उन्होंने अपने राष्ट्रीय संगठन एन यू जे (आई)और प्रादेशिक संगठन अमजा द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए किये जा रहे प्रयासों के विषय में भी विस्तार से चर्चा की। प्रदेश अध्यक्ष ने सभी साथियों निर्देश दिया कि वे सब एकजुट होकर संगठन को मजबूत बनाने के प्रयास में जुट जाएँ, जिन नगर, कस्बे,तहसील आदि में अपनी इकाई नहीं हैं वहाँ यथाशीघ्र अपनी इकाइयाँ गठित करें।उन्होंने अन्त में कहा कि संगठन आपके लिए आवशयक है संगठन मजबूत होगा तो आपकी अपनी ताक़त भी बढ़ेगी।
जिला समारोह सचिव नरेश तोमर ने अपनी योजना को सबके सामने रखा
जिला समारोह सचिव नरेश तोमर ने अपनी बात रखते हुए कहा कि यूनियन के द्वारा सकारात्मक कार्यक्रम होते रहने चाहिए इससे समाज में जुड़ाव पैदा होता है और जल्दी जिला हरिद्वार इकाई एक समारोह का आयोजन करने जा रही है
अध्यक्षता कर रहे हैं यूनियन के जिला उपाध्यक्ष मोहन राजा ने साथियों को संबोधित किया
वहीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला उपाध्यक्ष मोहन राजा ने कहा कि इस बैठक में कई सरे मुद्दों पर चर्चा हुई है और कुछ पर निर्णय भी हो चुका है तो हम इसी तरीके से यूनियन में एक होकर कार्य करते रहें और यूनियन पत्रकारों और समाज के लिए हित का कार्य करती रहे