हरिद्वार (ब्यूरो,TUN) देवों की धरती उत्तराखंड में धर्म नगरी हरिद्वार सबसे पहला द्वार है जहां पर देश-विजन से यात्री आते हैं साथ ही हर की पौड़ी पहुंचकर मां गंगा में आस्था की डुबकी लगते हैं और यही नहीं हरिद्वार में आए दिन बड़े-बड़े मेलों का आयोजन हर की पूरी स्थल पर होता रहता है और हर की पौड़ी स्थल हमेशा भीड़ भाड़ वाला स्थल बना रहता है
और पोस्ट ऑफिस से लेकर के भीमगोडा तक यह जोन ई रिक्शा, विक्रम ,ऑटो ,आदि वाहनों के लिए प्रतिबंधित है
फिर भी हर की पौड़ी के पास कई संख्याओं में ई-रिक्शाओं को आप सड़कों के बीचो-बीच खड़े आप देख सकते हैं और यह आई-रिक्षाएं इतनी अधिक संख्या में होती है मानव ऐसे लगता है जिससे हर की पौड़ी के पास ई रिक्शा स्टैंड बन गया है
जिसके कारण यहां पर जाम की स्थिति बनी रहती है और आने जाने वाले लोगों को और यात्रियों को इस परेशानियों का सामना करना पड़ता है जबकि चंद कदमों की दूरी पर ही हर की पौड़ी चौकी समीप है फिर भी बिना किसी प्रशासन के खौफ के यह ई रिक्शाये काफी संख्याओं में सड़कों के बीचो-बीच खड़ी रहती है
ओर अधिकतर कई लोगों की इन ई रिक्शा वालों के द्वारा लगे जाम होने के कारण तू तू मैं मै होती रहती है
अब देखना यह होगा कि प्रशासन इन पर कोई सख्त कार्रवाई करता है या यूं ही जाम की स्थिति और यह समस्या है धर्म नगरी हरिद्वार में बनी रहेगी