Thu. Nov 6th, 2025

कोतवाली नगर क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान में रह रहे राजमिस्त्री की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि शराब पीने के दौरान खर्च हुए रुपयों को लेकर उनके बीच झगड़ा हुआ था। इसी कहासुनी में यह घटना हो गई।
पुलिस के मुताबिक बीती 14 अक्टूबर को शाहजहाँपुर उप्र निवासी नारद ने कोतवाली नगर हरिद्वार में शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके भाई रामनिवास जो कि पेशे से मिस्त्री था, कि 14 अक्टूबर को निर्माणाधीन मकान के अन्दर मृत्यु हो गयी हैं व उन्हे शक है कि भाई की हत्या कि गयी है। शिकायत पर कोतवाली में मु0अ0स0 737/25 धारा- 103(1) बीएनएस बनाम अज्ञात पँजीकृत किया गया।
प्रकरण के खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम ने सुरागरसी पतारसी करते हुए मृतक के साथ काम कर रहे सतेन्द्र नामक व्यक्ति को दिनांक 05-11-2025 को बन्धा रोड हरिद्वार से हिरासत पुलिस लिया। पूछताछ पर संदिग्ध ने बताया कि वह और मृतक निर्माणाधीन मकान में मिस्त्री का काम कर रहे थे। काम के दौरान दोनों के बीच जान पहचान हुयी साथ में छुट्टी के बाद रोज रायवाला जाकर शराब पीने का सिलसिला शुरु हुआ। दिनांक 14.10.25 को ठेकेदार द्वारा ईनाम के रुप में 500 रुपये मिलने पर मृतक के हिस्से में 300 रुपये तथा संदिग्ध के हिस्से में 200 रुपये आए। रायवाला से दारु पीकर दोनों जब वापस निर्माणाधीन मकान पर लौटे तो ईनाम के रुपयों के बँटवारे को लेकर दोनों में बहस इतनी बढ़ गयी कि दोनों आपस में गाली गलौच व मारपीट पर उतारू हो गए। मारपीट के दौरान आरोपी ने मृतक की हत्या कर दी। पूछताछ एवं प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर हत्यारोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *