हरिद्वार(TUN) आम आदमी पार्टी की मेयर प्रत्याशी शिप्रा सैनी ने वार्ड नंबर- 30 चौक बाज़ार के बैरागी कैंप और बजरीवाला में डोर -टू डोर प्रचार किया ।इस वार्ड में आम आदमी पार्टी ने मोहल्ला रिपेयर कैम्प के अंतर्गत कई सारे कार्य करवाए हुए हैं आप की पाठशाला का निर्माण, शिव मंदिर की टिन की छत का निर्माण, बैचें, सार्वजनिक नाली का निर्माण आदि और यहाँ के लोग आम आदमी पार्टी से और इसकी काम की राजनीति से काफी प्रभावित है।
जिलाध्यक्ष और मेयर प्रत्याशी के पति संजय सैनी ने वार्ड नंबर -31 वाल्मीकी बस्ती में कार्यालय का उद्घाटन किया। वार्ड नंबर- 31 से पार्टी के पार्षद प्रत्याशी जयदेव जी हैं। सभा को संबोधित करते हुए संजय सैनी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने जिताऊ, क्षेत्र में सक्रिय और पार्टी के प्रति निष्ठावान कार्यकर्ताओं को टिकट न देकर बहुत ही हल्के प्रत्याशियों को मैदान में उतारा हैं। वार्ड नंबर- 47 पाण्डेवाला में तो जो आम आदमी पार्टी का पार्षद प्रत्याशी था उसको तोड़कर कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है। तो कहीं ना कहीं बीजेपी और कांग्रेस का गठबंधन है और कांग्रेस बीजेपी की ही बी पार्टी है। भाजपा को यदि कोई हरा सकता है तो वो केवल आम आदमी पार्टी ही हरा सकती है।
अभी कुछ दिन पहले ही मोदी जी ने यह बयान दिया कि दिल्ली में जो भी जनसुविधाएं चल रही है उसको बंद नहीं किया जाएगा इससे बिलकुल स्पष्ट है कि दिल्ली में केजरीवाल जी काम कर रहे हैं। कल ही बीजेपी ने दिल्ली में 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया है अभी तक जो लोग केजरीवाल जी की गारंटियों को रेवड़िया कहते थे अब वो खुद उन्हीं के नक्शे कदम पर चलने शुरू हो गए। विदित हो की बीजेपी की 22 राज्यों में सरकार है वहां कहीं पर भी बिजली मुफ्त नहीं है दिल्ली में लोगों का ध्यान भटकाने के लिए यह केवल बीजेपी की जुमलेबाजी है। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।