हरिद्वार (ब्यूरो,TUN )* उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 14 फरवरी को है इस समय प्रत्याशी लोगों से जनसंपर्क करने में लगे हैं और अपने अपने क्षेत्रों में कैंप कार्यालय खोल रहे हैं आपको बता दें कि हरिद्वार विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी संजय सैनी ने कनखल स्तिथ हौली चौक के पास चुनावी कैम्प खोला। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमा भंडारी जिला सह मीडिया प्रभारी अनिल सती और आदि पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे जिन्होंने हरिद्वार विधानसभा से आप के प्रत्याशी संजय सैनी का माल्यार्पण कर स्वागत किया
आप प्रत्याशी संजय सैनी ने कहा*
आप प्रत्याशी संजय सैनी ने कहा कि यदि हरिद्वार क्षेत्र की जनता उन्हें जिताती है तो वो अपनी पूरी विधायक सैलरी शिक्षा क्षेत्र में खर्च करेंगे। इस बार जनता बदलाब के मूड में है । डोर 2 डोर में जनता आप को अपना समर्थन दे रही है। ये चुनाव 20 साल हरिद्वार बदहाल बनाम शिक्षा ,स्वास्थ्य और रोजगार पर लड़ा जाएगा । हरिद्वार में साधु संतों का आशीर्वाद भी उन्हें मिल रहा है ।
सर्कल इंचार्ज मयंक गुप्ता ने कहा*
इस अवसर पर सर्कल इंचार्ज मयंक गुप्ता ने कहा कि व्यापारी से लेकर हर वर्ग बीजेपी सरकार से त्रस्त है ओर इस बार बदलाव के मूड में है। इसके बाद कनखल क्षेत्र बैरागी कैम्प , बजरिवाला में जाकर डोर 2 डोर के माध्यम से घर घर जाकर प्रचार किया
इस अवसर पर उपस्थित लोग*
।इस अवसर पर जिला प्रवक्ता हेमा भंडारी, जिला मीडिया सह प्रभारी अनिल सती, संगठन मंत्री तनुज शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी मयूर उप्रेती , मयंक गुप्ता, शिशुपाल सिंह नेगी सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।