Mon. Dec 30th, 2024

देहरादून (ब्यूरो ,TUN )* अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन उत्तराखंड के युवा प्रदेश अध्यक्ष सचिन गुप्ता के द्वारा आज दून वैली पब्लिक स्कूल देहरादून में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री  प्रेमचंद अग्रवाल जी ने पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल  ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा*
          ‌ ‌                                                                                 उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि   धरा के श्रृंगार वृक्षारोपण के साथ संरक्षण का कार्य अत्यधिक महत्वपूर्ण है।”  हमें योग दिवस की ही भांति हरेला पर्व को भी विश्व में प्रतिष्ठापित करवाने हेतु सभी प्रयास कर अपने देश प्रदेश को हरियाली से भरना चाहिए।

राष्ट्रीय संगठन मंत्री रोशनलाल अग्रवाल ने संगठन के बारे में बताएं*
इस अवसर पर पधारे राष्ट्रीय संगठन मंत्री रोशन लाल अग्रवाल ने कहा अखिल भारतीय अग्रवाल द्वारा देश विदेश में 22500 ईकाईयो राष्ट्र को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।  21,22 अगस्त 2022 को हरिद्वार में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी व उत्तराखंड का प्रांतीय अधिवेशन होने जा जा रहा है। जिसमे देश व विदेश से 450 के लगभग प्रतिनिधि भाग लेंगें।

*प्रदेश युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने कहा*

प्रदेश युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने इस कार्यक्रम में  बोलते हुए कहा – पेड़ो को लगाना हमारी संस्कृति एवं परम्परा है ओ साथी पर्यावरण को बचाने के लिए स्लोगन दिया- *सांसे हो रहीं हैं कम आओ पेड़ लगाए हम*  

        

*कार्यक्रम में उपस्थित लोग*
  इस कार्यक्रम में उपस्थित लोग पुनीत मित्तल, चंद्रगुप्त विक्रम,एम सी गुप्ता ,हरीश मित्तल, ऋतु गोयल, प्रेरणा मित्तल , पूनम गुप्ता,सविता अग्रवाल, नविता गुप्ता मीनाक्षी गुप्ता, निर्मल दिवान ,शिखा गुप्ता, सपना गुप्ता, मोती दीवान, विष्णु गुप्ता, तनवीर सिंह, राकेश पंडित, सुशील अग्रवाल, जितेंद्र जी, रंजन अग्रवाल, अनुराग, निशू सिंघल आदि थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *