हरिद्वार (ब्यूरो,TUN ) आल मीडिया जर्नलिस्ट एसोशिएसन उत्तराखण्ड की हरिद्वार जिला इकाई की शाखा लक्सर का गठन आज प्रदेश का. का. अध्यक्ष बृजेन्द्र “हर्ष”
एवं जिला हरिद्वार की इकाई के पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।श्री”हर्ष”ने स्थानीय इकाई की विधिवत घोषणा करते हुए प्रवीण सैनी को अध्यक्ष, जसवीरसिंह को महासचिव, लवजीत शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मधुकाँत (खानपुर)को उपाध्यक्ष, फिरोज अहमद, रजनीश ,राहुल कुमार को सचिव तथा रामगोपाल को संगठन सचिव व जौनी चौधरी को प्रचार सचिव नामित किया, इनके साथ ही लक्सर एवं खानपुर को मिलाकर ग्यारह सदस्यों कार्यकारिणी सदस्य नामित किया। संगठन की लकसर शाखा के गठन पर वहाँ के पत्रकारों ने इस संगठन में शामिल करने पर प्रसन्नता जाहिर की।