देहरादून( ब्यूरो,TUN )* ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड का प्रथम अधिवेशन देहरादून नगर निगम हॉल में आयोजित हुआ जिसका शुभारंभ उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और साथ ही सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी व
देहरादून नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा ओर चंडीगढ़ से आये nuj के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक मलिक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन के इस अधिवेशन में उत्तराखंड के अनेक जिलों से पत्रकार इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए
*वरिष्ठ पत्रकार बृजेश हर्ष को मिली इस संगठन में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी*
वही ऑल मीडिया जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष बृजेश हर्ष ने बताया कि उत्तराखंड में ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन का गठन 4 संगठनों को मिलाकर किया गया है इस संगठन में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी मुझे मिली है और कार्यकारी महामंत्री रविंद्र कौशिक को बनाकर उनको यह जिम्मेदारी दी गई है हमारा यह संगठन nuj(i) से अफ्फिलिटेड है मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसको मैं पूर्णता से निभाने का प्रयास करूंगा
*उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पत्रकारों को संबोधित किया*
वहीं उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने इस कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि आज के समय में पत्रकारिता का स्तर गिरता जा रहा है पुराने समय में पत्रकार हर खबर पर बड़ी मेहनत करता था जिससे सही जानकारी समाज के सामने आती थी मुझे यकीन है जिस तरह के पत्रकार इस संगठन में है यह संगठन पुराने इतिहास को दोहरहेगा
*मुख्य वक्ता के रूप में इस कार्यक्रम में nuj इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक मलिक ने रखी अपनी बात*
इस कार्यक्रम में चंडीगढ़ से पहुंचे nuj (i) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक मलिक ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में सूचना क्रांति आने के कारण संसार में अनेक परिवर्तन आए हैं पहले किसी सूचना को पहुंचाने में काफी समय लगता था पर वर्तमान स्थिति में 1 मिनट में सूचना कहीं से कहीं पहुंच जाती है इस प्रकार सूचना के क्षेत्र में नया बदलाव आया है हम लोग जो सूचनाओं को लोगों तक पहुंचाते थे उनके लिए आज का युग एक चुनौती बनकर उनके सामने खड़ा है
*सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा*
इस कार्यक्रम में सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहां की पत्रकार और प्रशासन में हमेशा संवाद रहना चाहिए किसी की पत्रकार अपनी बात को कह सके और हम अपनी बात को उनके सामने ला सकें वही इस संगठन के प्रदेश कार्यकारी महामंत्री रविंद्र कौशिक ने पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी और कहा कि यह संगठन कोई नया संगठन नहीं है इसमें हमारे पुराने पत्रकार साथी इस संगठन में है सिर्फ उसका नाम नया है हम इस संगठन के माध्यम से पत्रकारों की समस्याओं को उचित स्थान पर रखकर उनकी समस्याओं को दूर करेंगे हमारे आज के कार्यक्रम में उत्तराखंड के अनेक जिलों से पत्रकार साथी यहां पहुंचे हैं