Sat. Dec 21st, 2024

हरिद्वार (ब्यूरो,TUN )* ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड की मीटिंग धर्मनगरी हरिद्वार में आयोजित हुई जिसमें यूनियन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बृजेंद्र हर्ष और साथ ही वरिष्ठ पत्रकार सुभाष कपिल और गुलशन नैयर की उपस्थिति में जिला हरिद्वार इकाई का गठन किया गया जिसमें जिला हरिद्वार से संजीव शर्मा, मोहन राजा, राजेश वर्मा, हर्ष तिवारी, नरेश तोमर ,नरेंद्र प्रधान, तरुण नय्यर,जगदीश सिंह विरमानी ,बबलू थपलियाल ,सचिन तिवारी, आदित्य बडोनी ,मनीष कागरान आदि लोग उपस्थित रहे
यूनियन की इस मीटिंग में जिला हरिद्वार इकाई का गठन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष की तरफ से जिला अध्यक्ष के लिए संजीव शर्मा, जिला महामंत्री के लिए मनीष कागरान ,जिला कोषाध्यक्ष के लिए राजेश वर्मा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए मोहन राजा का नाम प्रस्तावित किया गया और यूनियन के सभी सदस्य ने निर्विरोध जिला अध्यक्ष पद के लिए संजीव शर्मा ,जिला महामंत्री के लिए मनीष कागरान, जिला कोषाध्यक्ष के लिए राजेश वर्मा और साथ ही वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए मोहन राजा को चुना

प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र हर्ष ने सदस्यों को संबोधित किया*
वही ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड की कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र हर्ष ने सभी चुने गए पदाधिकारियों माला पहनाकर  बधाई दी और कहा कि वह जिला कार्यकारिणी का जल्द गठन करें और साथ ही कहा कि ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड को नेशनल यूनियन जनरलिस्ट इंडिया(NUJ ) से अफ्फीलेशन मिल गया है जिससे कि भारत में हम इन के सदस्य हैं यह संगठन पत्रकारों के हित में कार्य करेगा


नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा*

इस मीटिंग में नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि जिस तरीके से और देश और जिले के पत्रकारों ने मेरे पर भरोसा जताया है मैं पूरी कोशिश करूंगा उस पर खरा उतरने की और हम सब मिलकर के पत्रकारों के हितों में कार्य करेंगे और  लड़ाई को लड़ेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *