कोतवाली रानीपुर
एकल हों या बुज़ुर्ग हरिद्वार पुलिस है हर पल आपके साथ
SSP हरिद्वार के निर्देशन में सीनियर सिटीज़न की ख़ैर ख़बर लेती रानीपुर पुलिस
कोई समस्या हो तो झिझके नहीं करें डायल 112

नियमित विज़िट एवं निरंतर संवाद से हरिद्वार पुलिस ने बनाया बुजुर्गों के लिये फ्रेंडली वातावरण
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा सीनियर सिटीज़न एवं सिंगल रह रहे लोगों से संवाद कर उनकी ख़ैर ख़बर लेने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
उक्त क्रम में कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा टीम बनाकर शिवालिक नगर व आसपास के क्षेत्रों में निवासरत एकल व वरिष्ठ नागरिकों, जिनके बच्चे अन्यत्र दूर निवास कर रहे हैं तथा जिनके पास आकस्मिक सहायता हेतु कोई निकट रिश्तेदार नहीं है, के घर जाकर कुशलक्षेम जानी गई।
इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों को किसी भी समस्या की स्थिति में कोतवाली रानीपुर के सरकारी नंबर व आपातकालीन नंबर 112 पर तत्काल सूचना देने की सलाह दी गई।
साथ गए SSP हरिद्वार द्वारा पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया कि वे नियमित रूप से वरिष्ठ नागरिकों व एकल नागरिकों के घर विज़िट करें, उनकी सुरक्षा का समुचित ध्यान रखें तथा उनकी समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करें।
SSP हरिद्वार की यह पहल समाज में एक फ्रैंडली वातावरण बनाने में पुलिस का अहम क़दम है

