हरिद्वार। चेकिंग के दौरान रोके जाने पर गुस्साए युवक ने पुलिस के सामने ही अपनी बाइक में आग लगाने का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर शांति भंग में उसका चालान कर दिया।
जानकारी के अनुसार रूड़की सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान बाईक पर तीन सवारी बैठकार आ रहे राशिद पुत्र नासिर ग्राम केलनपुर कोतवाली रुड़की को रोका। बाईक पर तीन सवारी बैठाने पर पुलिस ने उसका संबंधित धाराओं में चालान कर बाईक को सीज कर दिया।
जब पुलिस ने चालान पर आरोपित को हस्ताक्षर करने के लिए कहा तो उसने इंकार कर दिया और धमकी देते हुए बाईक को आग लगाने के लिए बाईक का पाइप खोलने लगा। पुलिस द्वारा रोके जाने पर आरोपित उग्र हो गया और हंगामा करने लगा। जिसे काफी समझाने का प्रयास किया गया, परंतु वह नहीं माना। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर शांतिभंग में उसका चालान कर दिया।