Sun. Dec 22nd, 2024

उत्तराखण्ड के मीडियाकर्मियों की प्रमुख राज्यस्तरीय पंजीकृत संस्था ‘नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स’ (एनयूजे उत्तराखण्ड) का द्विवार्षिक राज्यस्तरीय महाधिवेशन, मार्च में आयोजित होगा। बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार महाधिवेशन में राज्य के तेरह जिलों की सभी इकाइयां प्रतिभाग करेंगी। इस अवसर पर यूनियन की पत्रिका उत्तर पथ के स्मारिका/विशेषांक के प्रकाशन सहित पत्रकारिता और संगठन में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा।

अल्मोड़ा जनपद के भुजान (खैरना) स्थित एक वैंकट हाल में आयोजित प्रादेशिक बैठक मे यूनियन के द्विवार्षिक राज्यस्तरीय महाधिवेशन और आगामी चुनाव पर चर्चा करते हुए महाधिवेशन मार्च प्रथम सप्ताह में कराने का प्रस्ताव रखा गया। बैठक में तय किया गया है कार्यकारिणी में उन्ही सदस्यों का चुन कर भेजा जाना चाहिये जो संगठन के लिए समय दे सकें और नियमित बैठकों में प्रतिभाग करें। महाधिवेशन के अवसर पर प्रकाशित होने वाले विशेषांक/स्मारिका के कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने तथा वर्ष 2025 के कलेंडर, वाहन स्टीगर मुद्रण का भी निर्णय लिया गया। बैठक में आय-व्यय के विवरण प्रस्तुत करने और तहसील स्तर पर प्रेस मान्यता, पत्रिका के लिए लेखकीय और विज्ञापन सहयोग, सदस्यता नवीनीकरण, संस्थागत सदस्यों की सक्रियता पर भी विमर्श किया गया।


यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र भट्ट एवं सचिव गोपाल दत्त गरूरानी की अध्यक्षता में आयोजित एक दिवसीय बैठक में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये पत्रकार प्रतिनिधियों ने सूचना एवं लोक संपर्क विभाग की कार्यप्रणाली के कारण पत्रकारों से समक्ष उत्पन्न होने वाली परेशानियों और समस्याओं से कार्यकारिणी को अवगत कराते हुए, उनसे मुख्यमंत्री को अवगत कराने को कहा। पत्रकार प्रतिनिधियों ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि विभिन्न समस्याओं को लेकर सूचना विभाग को भेजी जाने पत्रों पर न तो अपेक्षित कार्यवाही की जाती है और न ही संबंधित व्यक्तियों को उनके पत्रों पर की गई कार्यवाही से अवगत कराया जाता है।

पत्रकारों ने विज्ञापन प्रभाग की कार्यप्रणाली पर भी अपनी नाराजगी जतायी और कहा कि वहां कार्य निस्तारण की कोई समयबद्धता नहीं है। संबंधित पटल पर विज्ञापनों के आवेदन गलत मंशा से जानबूझ कर रोके और दबाये जाते जाते या गायब कर दिये जाते हैं। सदस्यों ने कहा कि लघु मध्यम और मझौले समाचार पत्र-पत्रिकाओं और न्यूज पोर्टलों का कई महिनों से लंबित विज्ञापनों का बिलों का भुगतान भी समय से नहीं किया जा रहा है। जिससे पत्रकारों को परेशानी उठानी पड़ रही है। इस मामले को लेकर संगठन स्तर पर प्रभावी कार्यवाही करने की अपेक्षा की गयी।


इस अवसर पर संगठन की ओर से लोकहित में कार्य करते हुए नैनीताल जनपद में कई निःशुल्क मेडीकल कैंप लगवा कर जरूरतमंदों का चिकित्सा सुवि कर जरूरतमंदों का चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने वाले नैनीताल जनपद इकाई के महासचिव पूरन रूवाली का माल्यार्पण कर और प्रतीक चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया। साथ ही प्रादेशिक बैठक के विशेष आयोजन की व्यवस्थाओं में उत्कृष्ट सहयोग करने के वाले हेमचन्द्र लोहनी तथा संदीप महरा को भी सम्मानित किया गया।


बैठक के समापन पर कार्यक्रम संयोजक हेमचन्द्र लोहनी एवं संदीप महरा ने सभी आगन्तुक अतिथियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र भट्ट, उपाध्यक्ष संदीप पाण्डे, कोषाध्यक्ष शशि शर्मा, सचिव गोपालदत्त गुरूरानी, कार्यकारिणी सदस्य हेमन्त भट्ट ‘कैलाश’, धर्मानन्द खोलिया, राजकुमार केसरवानी, अल्मोड़ा के जिलाध्यक्ष दरवान सिंह रावत, नैनीताल की जिलाध्यक्ष दया जोशी, महासचिव पुरन रूवाली, हेमचन्द्र लोहनी, हिमांशु भट्ट, संदीप महरा, कपिल परगाई, ईश्वरी दत्त भट्ट, मोहन सिंह कार्की, सुरेश उपाध्याय आदि अनेक पदाधिकारी और गणमान्य सदस्यों ने विचार व्यक्त किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *