शासन ने देर रात आईएएस अफसरों के तबादले किये हैं। इनमें कई जिलों के जिलाधिकारी और कमिश्नर भी बदले गए हैं। इनमें मेरठ मंडल के कमिश्नर और मेरठ जनपद के जिलाधिकारी भी शामिल हैं।
देर रात उत्तर प्रदेश सरकार ने 31 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। सहारनपुर के कमिश्नर ऋषिकेश भास्कर यशोद को मेरठ का कमिश्नर बनाया गया है। मेरठ के डीएम दीपक मीणा को गाजियाबाद का डीएम बनाया गया है। उनकी जगह पर फर्रुखाबाद के डीएम डॉ. विजय कुमार सिंह को मेरठ का नया डीएम बनाया गया है। मेरठ की कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे को सचिव नियोजन एवं अर्थ एवं संख्या बनाया गया है।