Tue. Aug 5th, 2025

शादी समारोह में युवकों के दो गुटों में गोली चला देने से अफरातफरी मच गई। रुड़की में सहारनपुर से एक बारात यहां एक बैंकट हॉल में पहुंची थी। दरअसल सहारनपुर से रुड़की आई बारात में शामिल कुछ युवकों का स्थानीय युवकों के साथ विवाद हो गया। विवाद में एक पक्ष ने गोली चला दी, गोली लगने से स्थानीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं शादी समारोह में गोली चलते ही अफरा-तफरी मच गई।सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा लाठियां फटका कर भीड़ को तितर बितर किया। घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के एक बैंकट हॉल में पाडली गुर्जर गांव निवासी एक व्यक्ति की दो बेटियों की शादी हो रही थी। बताया जा रहा है कि एक बारात उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर और एक बारात सहारनपुर जिले से आई हुई थी, इसी दौरान युवकों के दो गुटों के बीच विवाद हो गया और देखते ही देखते सहारनपुर से आए एक युवक ने तमंचा निकालकर दूसरे पर तान दिया। जब युवक अपनी जान बचाने के लिए भागा तो उसे पीछे से गोली मार दी। गोली 25 वर्षीय मोहम्मद फैज निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी को लगी। घायल युवक को उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। घटना के बाद सहारनपुर के युवक मौके से फरार हो गए।

बताया गया है कि एक माह पूर्व फैज (25 वर्ष) और अन्य लोग सहारनपुर में आयोजित एक शादी समारोह में गए थे, इसी दौरान फैज और उसके साथी युवकों का सहारनपुर जिले के कोटा माही गांव निवासी कुछ युवकों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। उस समय तो किसी तरह से मामला निपट गया था, लेकिन बीते दिन रुड़की के एक बैंकट हॉल में शादी थी, जिसमें सहारनपुर जनपद के कोटा माही गांव निवासी युवक भी आए हुए थे। इसकी जानकारी फैज पक्ष को लग गई, वहीं कोटा माही के युवक जैसे ही बैंकट हॉल से बाहर निकलकर आए तो मौका देखते ही फैज पक्ष के लोग भी वहां पहुंच गए।

जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और मारपीट होने लगी। इसी मारपीट के बीच सहारनपुर पक्ष के लोगों ने गोली चला दी जो फैज के पीछे की तरफ बाजू के पास जा लगी। वहीं फैज के लहूलुहान होते ही शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई। उधर गोली की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ मौके पर पहुंची तो हाईवे पर जाम लग गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाठियां फटकारते हुए भीड़ को हटाया गया। जिसके बाद पुलिस ने घायल युवक को रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। साथ ही आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *