देहरादून से बड़ी खबर आ रही है राज्य के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने प्राथमिक शिक्षा विभाग को राज्य के प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। राज्य के सरकारी स्कूलों में प्राथमिक शिक्षकों के कुल 2100 पद रिक्त हैं। मंत्री ने बताया कि उच्च न्यायालय ने शिक्षकों के 451 पदों पर भर्ती पर रोक लगा रखी है। उन्होंने कहा कि विभाग उन 451 पदों को छोड़कर, जिन पर उच्च न्यायालय ने रोक लगा रखी है, सभी रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करे। मंत्री ने विभाग को दुर्गम (दुर्गम) क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों में कार्यरत सेवारत शिक्षकों को सुगम (सुगम) क्षेत्रों में रिक्त पदों पर तैनाती की प्रक्रिया भी शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

