Wed. Sep 17th, 2025

हरिद्वार पुलिस ने कसे पेंच, पिल्ला गैंग के उखडे पांव

लगातार दबिश से आपराधिक तत्वों में पसरा खौफ

कनखल के अलग अलग इलाकों में फायरिंग का है मामला

छापेमारी से मुख्य आरोपी आया पकड़ में, तमंचा और बाइक बरामद

पिल्ला गैंग के सरगना है आरोपी, L.L.B. का है छात्र

गैंग को दे रहा था संरक्षण, जमानत के लिए आजमाता था पैंतरे

दून की पलटन बाजार कोतवाली से भी हत्या के प्रयास मामले में चल रहा था वांछित

गैंग के दो अन्य सदस्यों की भी की गई गिरफ्तारी, दोनों से पूछताछ जारी

गैंग से जुड़े सभी व्यक्तियों से की खंगाली जा रही है कुंडली

दिनाक 15.09.2025 को कुछ व्यक्तियों द्वारा जगजीतपुर कनखल के इलाके में जगह-जगह फायरिंग कर दहशत का माहोल बनाया गया जिसमे वादी मनोज कुमार पुत्र की शिकायत पर नामजद युवकों द्वारा वादी की दुकान के बाहर से वादी को जान से मारने की नियत से 02 फारयर करने जिसमें वादी के बाल बाल बचने व गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध मे थाना कनखल पर मु0अ0स0 260/2025 धारा 109.352.351(2) बीएनएस का अभियोग पजीकृत कराया गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए घटनाक्रम में सम्मिलित सदस्यों की गिरफ्तारी हेतु आदेश निर्देश दिये गये व टीम गठित की गई।

टीम द्वारा पूछताछ की गई तो सामने आया कि उक्त घटना पिल्ला गैंग के सदस्यों द्वारा की गई है जिनका लीडर/ संरक्षक भानु गैंग के सदस्यों को संरक्षण देकर जगह-जगह अपराधिक घटनाएं करता/ करवाता है और अपने व गैंग के सदस्यों की माननीय न्यायालय में पैरवी कर जमानत करने का काम भी देखता है।

गठित पुलिस टीम ने गैंग के ठिकानों पर लगातार दबिश देकर दिनांक 16.09.2025 को मुखबिर की सूचना पर भानु भारद्वाज को श्री यंत्र पुल से होते हुए बैरागी कैंप को जाने वाले रास्ते पर नाजायज असलाह के साथ दबोचा।

पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने कुछ दिनों पहले पिल्ला गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर देहरादून में भी आसिफ उर्फ बाबा पर सहारनपुर चौक देहरादून पर जान से मारने की नीयत से फायर किया था। कनखल में लड़कों को भेज कर जगह-जगह गोली चलवाई थी जिससे कि विपक्षियों में भय का माहौल पैदा हो जाए।

आरोपी के पास से 15 सितंबर 2025 को जगजीतपुर व कनखल क्षेत्र अंतर्गत की गई फायरिंग में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

विवरण आरोपित-
भानू भारद्वाज पुत्र अनिल कुमार निवासी ग्राम भोगपुर थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार

बरामदगी माल-
1-एक अदद तमचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस
2-घटना मे प्रयुक्त मो0सा0

पुलिस टीम-
प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह
व0उ0नि0 नितिन चौहान
उ0नि0 शुधान्शु कौशिक
का0 सतेन्द्र सिह रावत
का0 प्रलव चौहान
का0 उमेद सिह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *