Sat. Dec 21st, 2024

हरिद्वार (ब्यूरो,TUN) इस मानसून कॉल में जिला हरिद्वार में डेंगू की समस्या बढ़ती जा रही है जिसको देखते हुए प्रशासन स्तर पर प्रतिदिन अनेक कार्य किया जा रहे हैं जिलाधिकारी हरिद्वार धीरज सिंह गब्र्याल इस कार्य को प्रमुखता से लेकर अलग-अलग विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर इसकी रोकथाम के लिए योजना बना करके जमीन पर उतार रहे हैं
इसी कड़ी में जिलाधिकारी हरिद्वार ने जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र हरिद्वार में डेंगू कंट्रोल ग्रुप बनने के निर्देश दिए थे जिसके क्रम में डेंगू कंट्रोल रूम स्थापित हो चुके है
आपका प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत ने जानकारी दी की डेंगू से संबंधित समस्या के निकरण हेतु कोई भी व्यक्ति आपका कंट्रोल रूम /डेंगू कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबरों 01334223999, 01334239444, 1077(टोल फ्री) ,7900224224, 7055258800, 9068688840( व्हाट्सएप नंबर) पर संपर्क कर सकता है

https://business.facebook.com/creatorstudio/home?wtsid=rdr_0JjGYaz6zQgW1vjrD

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *