हरिद्वार में आज लोहड़ी पर्व का स्नान पर श्रद्धालु हरकी पैडी पहुंच कर मां गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। हरकी पैड़ी के अलावा अन्य घाटों पर भी श्रद्धालु पवित्र डुबकियां लगा रहे हैं।
आज मौसम भी साफ है। सुबह से ही चटक धूप निकली हुई है। हालांकि भीड़ अधिक नहीं है। एक वक्त लोहड़ी पर्व पर बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा स्नान के लिए जुटती थी। लेकिन अब यह सामान्य स्नान बनता जा रहा है। हालांकि कहा ये भी जा रहा है कि इस बार प्रयागराज में महाकुंभ आयोजित हो रहा है। इसीलिए श्रद्धालु इस बार प्रयागराज गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे हैं।
बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने पित्रों के निमित्त हरिद्वार के कुशावर्त घाट और नारायणी शिला पर श्राद्ध तर्पण करा रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने सुरक्षा के प्रबंध किये हें। वहीं दूसरी ओर मंगलवार को मकर संक्रांति के त्यौहार को लेकर भी तैयारियां की गई है। मकर संक्रांति पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंच कर गंगा स्नान करते हैं।