Tue. Jan 7th, 2025

उत्तरकाशी(TUN) राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और गुह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के क्रम में दिनांक 05 एवं 06 जनवरी 2025 के मध्य राज्य के कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली के साथ-साथ मध्यम वर्षा होने तथा ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होने की सम्भावना के दृष्टिगत जिलाधिकारी उत्तरकाशी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने संबंधित विभागों व संगठनों को अलर्ट करते हुए प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाये रख सावधानी, सुरक्षा एवं आवागमन में नियंत्रण बरते जाने के निर्देश दिए हैं।


इस संबंध में जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने संबंधित विभागों व संगठनों को निर्देशित किया है कि किसी भी आपदा या दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं की तत्काल आदान-प्रदान किया जाय। समस्त विभागीय अधिकारी व कर्मचारी अपने मुख्यालय पर उपस्थित रहें एवं अपना मोबाईल फोन किसी भी स्थिति में बन्द नहीं रखेगें। आम लोगों को हिमस्खलन व बर्फ गिरने की दशा में बर्फ वाले क्षेत्रों में अति आवश्यक होने पर ही आवागमन करने हेतु सचेत करने तथा बर्फवारी के दौरान एवलांच वाले स्थानों में नहीं जाने और सतर्क रहने के लिये सूचित किया जाय। वर्षा व बर्फवारी दौरान पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर रूकने हेतु सूचित करते हुए उच्च हिमालयी क्षेत्रों में ट्रेकरों व पर्यटकों को आवागमन की स्वीकृति नहीं दिए जाने और स्थानीय लोगों को ठंड से बचाव हेतु सार्वजनिक स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में अलाव जलाने तथा बेसहारा व बेघर लोगों हेतु रैनबसेरों में रहने की व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित विभाग व संगठन यह सुनिश्चित करेंगे कि शीतलहर व ठण्ड के कारण किसी प्रकार की जन-हानि न हो।


जिलाधिकारी ने बर्फबारी के कारण बाधित होने की स्थिति में मोटर मार्गों को तत्काल सुचारू करवाने के साथ ही बर्फवारी व पाले से प्रभावित होने वाले स्थानों पर आवागमन को सुचारू व सुरक्षित बनाए रखने के लिए चूना व नमक डालने के साथ ही पर्याप्त मात्रा में मजदूर व मशीनरी की तैनाती करने की भी हिदायत जारी की गई है।


जिलाधिकारी ने सुरक्षा के दृष्टिगत रात्रि में आवश्यकतानुसार वाहनों के आवा गमन को प्रतिबन्धित करने के निर्देश देते हुए कहा है कि मार्ग प्रभावित होने की स्थिति में ऐसे स्थानों पर यातायात को नियंत्रित करने की भी व्यवस्था की जाय।
समस्त सम्बन्धित अधिकारी, कर्मचारी एवं खोज-बचाव दल किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र (कन्ट्रोल रूम) के दूरभाष नम्बर 1374-222722, 222126, टोल र्फ्री नंबर 1077, मोबाईल नंबर- 7500337269, 7310913129 पर तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *