महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने आपसी प्रेम भाईचारे सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने की अपील की है। प्रैस के माध्यम से अपील जारी करते हुए सुनील सेठी ने कहा कि नशे से दूर रहकर प्यार सौहार्द के साथ एक दूसरे के साथ होली मनाएं। गंगा स्नान के लिए आए श्रद्धालुओं और अस्थि विसर्जन करने आए यात्रियों पर रंग ना डालें।
सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए सेठी ने कहा कि होली का पर्व धूमधाम से मनाएं। लेकिन तीर्थयात्रियों एवं उन यात्रियों पर जो अस्थि विसर्जन के लिए आते हैं।
उन पर रंग और गुब्बारे न फेंके। होली का पर्व प्रेम, सौहार्द, भाईचारे का पर्व है। ये पर्व खुशियां बांटने का पर्व है। इस पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में एक दूसरे से गिले शिकवे दूर कर धूमधाम से मनाया जाए।
सेठी ने कहा कि हरिद्वार में होली पर पर्यटकों श्रद्धालुओं का भी आवागमन रहता है। इसलिए सभी को तीर्थ यात्रीयों की आस्था का ध्यान रखनाा चाहिए
। नशे से दूर रहें। रफ ड्राइविंग न करें और परिवार व मित्रो के साथ धूमधाम से होली का पर्व मनाएं। किसी अप्रिय घटना के घटित होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें और जिला पुलिस प्रशाशन का सहयोग करें।