नोएडा(TUN) मारवाह स्टूडियो फिल्म सिटी नोएडा में संत महाकुम्भ एवं सहज स्मृति योग पुस्तिका के विमोचन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुई इस कार्यक्रम में हरिद्वार के वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा जी को समाज में किये जा रहे उत्कृष्ट कार्य हेतु ए.ए. एफ.टी. यूनिवर्सिटी मिडिया एवं आर्ट्स के कुलाधिपति संदीप मारवाह एवं सहज स्मृति योग पुस्तिका लेखक गुरुजी नन्दकिशोर द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही आई.सी.एम.आई द्वारा पाहवा जी को वर्ल्ड पीस डेवलपमेंट एण्ड रिसर्च फाउंडेशन का लाइफ मेम्बर भी बनाया गया |
कार्यक्रम में मुख्य रूप से निर्मल रत्न वैध तथा हरिद्वार से ग्रीनमेन विजय पाल बघेल समाजसेवी प्रमोद शर्मा, समाजसेवी दिवाकर गुप्ता, समाजसेवी ओ.पी.सिंह आदि सम्मिलित रहे |