प्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते सभी नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। नदियां, गधेरे सब उफान पर है।हरिद्वार में भी गंगा नदी ने खतरे के निशान को पार करते हुए डेंजर जोन को पार कर लिया है। हरिद्वार में खतरे के निशान की सीमा 293 मीटर है, जबकि गंगा 294.10 मीटर पर बह रही है। गंगा के निचले इलाकों में पानी भर चुका है। प्रशासन प्रत्येक स्थिति पर निगाह बनाए हुए हैं। प्रशासन गंगा के तट के आसपास ना जाने की सलाह दी जा रही है।