श्री मानव कल्याण में घूसा गुलदार, वन विभाग की टीम रेस्क्यू में जुटी
उपनगरी कनखल स्थित एक आश्रम में सुबह सवेरे एक गुलदार घुसने से हड़कंप मच गया। आश्रम में रहने वाले साधकों ने गुलदार को आश्रम में ही बंद कर दिया। घटना रविवार सुबह करीब आठ बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कोई अफरा तफरी पैदा न हो इसलिए पुलिस बल भी मौके पर तैनात किया गया।
जानकारी के मुताबिक कनखल के महात्मा गांधी मार्ग स्थित मानव कल्याण आश्रम में आज सुबह एक गुलदार घुस गया। गुलदार के आश्रम में घुसने से अफरार-तफरी मच गई। आश्रम वालों ने गुलदार को हिम्मत कर एक कमरे में बंद कर दिया। उसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची गुलदार के शहर में आने से सनसनी फैल गई। वन विभाग के कर्मचारी गुलदार को रेस्क्यू करने के प्रयास में जुट गए हैं। वन विभाग के डॉक्टरों की टीम को मौके पर बुलाकर ट्रेंकुलाइज करने की तैयारी चल रही है।
बता दें कि पांच दिन पूर्व में दिनदहाड़े गुलदार संन्यास मार्ग स्थित श्री सूरतगिरि बंगला और श्री कृष्ण निवास आश्रम के बीच गली में आ धमका था। गली का गेट बंद होने के कारण गुलदार सड़क पर नहीं आ सका। वहां आश्रम में पढ़ रहे विद्यार्थियों ने गुलदार को देखकर शोर मचाया और उस पर पत्थर फेंके, जिस कारण गुलदार गंगा की ओर चला गया। एक सप्ताह में दूसरी बार गुलदार की दस्तक से लोगों में दहशत का माहौल है।