हरिद्वार (ब्यूरो,TUN) 2024 में आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चाओं का बाजार लगातार गरमा रहा है अब ऐसा लगता है कि वर्तमान सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के कामकाज से नाखुश साधु-संतों ने अब हरिद्वार लोकसभा चुनावों में संत को टिकट देने की मांग शुरू कर दी है।
हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र को संत से अच्छा कोई नहीं समझ सकता
कूछ दिन पूर्व इस मामले में एक प्रेसवार्ता कर सन्तो ने हुंकार भी भर दी थी भारत साधु समाज के प्रदेश अध्यक्ष योगी सत्यव्रतानंद सरस्वती ने कहा कि हरिद्वार तीर्थ क्षेत्र है और तीर्थ क्षेत्र की मर्यादा बने रहने के लिए संत को ही यहां का लोकसभा प्रतिनिधि होना चाहिए। धर्मनगरी की आस्था को बचाने के लिए सन्त से अच्छा कोई विकल्प नही हो सकता लेकिन अब यह मांग खुलकर सामने आ गई है।
इसके साथ उन्होंने सभी पार्टियों से हरिद्वार लोकसभा सीट पर किसी संत को टिकट दिए जाने की मांग की है।