Fri. Apr 4th, 2025

हरिद्वार (TUN)उत्तराखंड प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले आज व्यापारियों ने जिला अध्यक्ष डॉ नीरज सिंघल महामंत्री संजय त्रिवाल संरक्षक तेज प्रकाश साहू ने संयुक्त नेतृत्व में प्रदेश सरकार के समक्ष खुले मंच से अपना प्रत्यावेदन किया।
अपर रोड़ पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने प्रदेश सरकार को जगाने के लिए व्यापारियों की आवाज उठाई।
जिला अध्यक्ष डॉ नीरज सिंघल ने अपने संबोधन में कहा शहर का सौन्दर्य कर तो होना चाहिए लेकिन व्यापारी व्यापार खत्म करके नहीं ? जाह्नवी मार्किट को ध्वस्त कर वहा पर जन सुविधाएं देने के एक कम्पनी को जगह देना कहा उचित है।
जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने अपने सम्बोधन मे कहा कि हरिद्वार का व्यापार पहले ही ट्रेनों के सीधा ऋषिकेश के जाने से चौपट हो चुका है करोड़ों कल में बन्द ट्रेन अभी तक शुरू नहीं हो पाई जाह्नवी मार्किट के व्यापारी पहले ही 2 बार विस्थापन फेल चुके हैं यदि शहर में व्यापारिक प्रतिष्ठान ही नहीं बचेंगे तो व्यापार व व्यापारी कैसा?
यह हरकी पौड़ी को अधोषोशित रूप से चंडीघाट ले जाने की एक महामडलेश्वर की योजना का अंग तो नहीं है हरिद्वार का व्यापारी केवल कुछ महीने कमाता है और पूरे वर्ष सरकारी दयो का भुगतान कर अपने परिवार का पालन बड़ी मुश्किल से करता है कुछ तथा कथित व्यापारी नेता जो अपने आकाओ को खुश रखने के लिए दलाल की भूमिका अपनाते हुए व्यापारियों को भ्रमित कर रहे हैं आम व्यापारी इसका मुंह तोड़ जवाब देगा।
संरक्षक तेज प्रकाश साहू ने अपने संबोधन में कहां कि अंग्रेज यानी गोरे लोगों ने प्रत्येक में शहर में बस अड्डे रेलवे स्टेशन जन सुविधा को देखते हुए आमने-सामने बने थे लेकिन आम के जन प्रतिनिधियों कि हवाई जहाज में उड़ते हैं आम जनता के सरोकारों से कोई लेना देना नहीं है उनको बस अड्डा वह रेलवे स्टेशन आमने-सामने होने के कारण आम जनता को कितना फायदा होता है आम तीर्थ यात्री ही समझता है वर्तमान बस अड्डे के साथ दो नगर निगम की सैकड़ो बीघा जमीन खाली पड़ी है केवल एक दीवार हटाकर विस्तारित किया जा सकता है हमारा कहना है कि जल निगम का गोदाम जरूरी है या बस अड्डे विस्तारीकरण वर्तमान बस अड्डा के साथ साथ पूरे हरिद्वार का व्यापार व जन सुविधा जुड़ी हुई है अब एक हवा और हैं की रेलवे टर्मिनल पथरी स्थानांतरित किया जाएगा यह हरिद्वार के मूल निवासियों के साथ अन्याय है प्रतिवेदन देने वालों में मनोज बिश्नोई राजेश गुप्ता काका संतोष शर्मा सुरेश शाह पवन सुखीजा संजय प्रजापति विशु ठाकुर सूरज केसरवानी गगन गुगनानी गोपाल दास दिनेश कुकरेजा सुनील केसरवानी अमन शर्मा गोपाल गोस्वामी दिनेश सुखीजा संजय नेथानी मोहित शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *